Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! 'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्टर Akash Choudhary के साथ फैन ने की बदसलूकी, फोटो लेने के बाद फेंक कर मारी बोतल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 08:28 PM (IST)

    Akash Choudhary Video छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता आकाश चौधरी का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक क्लिप में आकाश चौधरी के साथ एक फैन बेहूदा हरकत करता हुआ दिखाई दिया। फोटो क्लिक करने के बाद फैन ने एक्टर को बोतल फेंक के मार दिया। वीडियो वायरल होते ही लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।

    Hero Image
    Bhagya Lakshmi एक्टर के साथ फैन ने की बदसलूकी। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bhagya Lakshmi actor Akash Choudhary: छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता आकाश चौधरी (Akash Choudhary) को 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) से घर-घर में मशहूर हुए। हाल ही में, उनके साथ फैन ने बदसलूकी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश चौधरी के साथ एक फैन ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे लोग काफी नाराज हैं। एक शख्स ने फोटो क्लिक कराने के बाद आकाश के ऊपर बोतल फेंक कर मार दी। 

    यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: पूजा भट्ट ने एल्विश यादव को दिया कीमती बर्थ डे गिफ्ट, देखकर खुशी से फूले नहीं समाए यूट्यूबर

    फैन ने आकाश चौधरी को मारी बोतल

    दरअसल, हुआ यूं कि आकाश चौधरी हाल ही में एक इवेंट में गए। कुछ लोग उनसे बार-बार फोटोज क्लिक कराने की जिद्द कर रहे थे। फोटो क्लिक कराने के बाद जब वह वहां से निकलने लगे तो पहले उस शख्स ने बोतल फेंकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे शख्स ने उसे रोक दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फिर आकाश चौधरी अपनी कार की तलाश में वहां से चले गए। तभी शख्स ने पीछे से उन्हें प्लास्टिक की बोतल फेंक कर मार दी। ये देख एक्टर शॉक हो गए। उन्होंने हैरान होकर कहा, 'क्या कर रहा भाई?' खुद को फैन कहने वाले शख्स की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    भारती सिंह ने किया रिएक्ट

    कॉमेडियन भारती सिंह ने भी हैरानगी जताई है। भारती ने शॉकिंग इमोजी शेयर किए हैं। वहीं, फैशन डिजाइनर केन ने इस बिहेवियर को बेकार बताया। उन्होंने लिखा, 'कितना घटिया बर्ताव है और फिर रिएक्ट न करने की उम्मीद की जाती है।' वहीं, एक यूजर ने कहा, 'कितना शर्मनाक बिहेवियर है, लेकिन एक्टर बहुत विनम्र हैं।' इस तरह लोग इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    सोनू निगम के साथ भी फैंस ने की थी बदसलूकी!

    ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी सेलेब को इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सोनू निगम के कॉन्सर्ट में ऐसा हुआ था। एक कॉन्सर्ट में सोनू निगम के साथ एक फैन की लड़ाई हो गई थी। ये विवाद काफी चर्चा में रहा था। 

    यह भी पढ़ें- Sonu Nigam Video: इवेंट में हुई धक्का-मुक्की के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सोनू निगम, बोले- अब सब ठीक है