Apoorva Mukhija की इस बड़ी अनाउंसमेंट से चकराया लोगों का सिर, जमकर उड़ाई इन्फ्लुएंसर की खिल्ली
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा तब चर्चा में आई थीं जब वह समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट का हिस्सा बनी थीं। इस शो में उनके अभद्र शब्दों के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसी घोषणा कर दी है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर फिर से आ गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। वह अक्सर अपने फैशन और व्लॉग्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। करण जौहर के शो ट्रेटर में सबसे चालाक खिलाड़ी के रूप में देखी जा रही अपूर्वा किसी न किसी विवाद में फंस ही जाती हैं।
हाल ही में एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं, कारण हैं इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा करना। अपूर्वा का एक पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग तो एक्साइटेड हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी जो उनका मजाक उड़ाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। अब अपूर्वा ने कौन सी बड़ी घोषणा की है, चलिए जान लेते हैं:
दिलजीत-जाकिर की राह पर चली अपूर्वा मुखीजा
23 साल की अपूर्वा का हाल ही में एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ- जाकिर खान की राह पर चलते हुए हाल ही में इंडियन टूर की घोषणा की है। नेशनल वाइड उनका ये टूर करवाने वाले ऑर्गेनाइजर्स ने अपूर्वा के फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है 'हेलो माय क्यूट लिटिल रेड फ्लैग्स' और साथ ही इन्फ्लुएंसर का नाम लिखते हुए बताया है कि अक्टूबर से नवंबर 2025 तक उनका पूरे इंडिया में टूर होने वाला है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Apoorva Mukhija के एक्स ब्वॉयफ्रेंड उत्सव दहिया? 'रिबेल किड' पर लगाया धोखा देने का आरोप
Photo Credit- Instagram
इस पोस्ट के साथ ऑर्गेनाइजर्स ने कैप्शन में लिखा, "रिबेल और दोस्तों वाली एनर्जी जल्द ही आपके शहर में आ रही हैं। अपूर्वा उर्फ द रिबेल किड इंडिया में सब जगह पर अपना टूर करने वाली हैं।
किस बात को लेकर लोगों ने उड़ाया रिबेल किड का मजाक?
इस पोस्ट को देखने के बाद जहां कुछ फैंस ने कमेंट बॉक्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए पूछा कि वह उनके शहर में कब आएंगी, तो वहीं सोशल मीडिया का एक सेक्शन ये जानना चाह रहा है कि आखिर वह किस टैलेंट के दम पर अपना इंडिया टूर करना चाहती हैं। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा, "ये स्टेज पर करेगी क्या? बातें?
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा ये क्यों आ ही रही है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये अपने टूर में करेगी क्या???। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि क्या ये हमें अनादर करना सिखाएगी। यूजर ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "दुनिया क्रेजी हो गई है और ये दुर्भाग्य है कि इस चीज को सपोर्ट मिल भी रहा है, जो नहीं मिलना चाहिए। इस टूर का एम क्या है? लोगों को स्लैंग सिखाना, सम्मान कैसे नहीं करना है ये बताना, कोई सेंस ही नहीं है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।