Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa के मेकर्स ने बदल दिया वनराज का चेहरा? इस एक्टर ने Sudhanshu Pandey की जगह लेने पर किया रिएक्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:27 AM (IST)

    अनुपमा शो को टक्कर देने के लिए अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक बड़ा दांव खेला है। वह वनराज को शो में वापस लेकर आ रहे हैं लेकिन उसका चेहरा बदल कर। उन्हें कौन रिप्लेस करेगा चलिए जानते हैं डिटेल्स

    Hero Image
    अनुपमा में वनराज को रिप्लेस करने पर एक्टर ने दिया रिएक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की दुनिया पर राज करने वाले शो अनुपमा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। वनराज से लेकर अनुज कपाड़िया सहित कई बड़े स्टार्स इस शो को छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रुपाली गांगुली को टक्कर देने के लिए क्योंकि सास भी कभी बहू के साथ एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी बनकर लौट रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल से टीवी पर राज करने वाले इस शो से दर्शकों की कनेक्टिविटी न टूटे, इसके लिए रिपोर्ट्स की मानें तो राजन शाही ने एक बड़ा दांव खेला है। खबर थी कि इस शो में एक बार फिर से वनराज लौटकर आएगा, लेकिन सुधांशु पांडे की जगह अब कोई और एक्टर लेगा। सुधांशु पांडे को वनराज के कैरेक्टर में रिप्लेस करने पर हाल ही में अभिनेता ने भी सफाई दी। अनुपमा में वनराज के रोल के लिए किस एक्टर का नाम सामने आया था, चलिए जानते हैं: 

    'वनराज' को रिप्लेस करेगा ये एक्टर? 

    ये तो हम सब जानते हैं कि वनराज का किरदार अदा करने वाले सुधांशु पांडे काफी समय पहले ही इस शो को छोड़ चुके हैं। उनके अनुपमा छोड़ने की वजह रुपाली गांगुली को बताया गया था। बीते दिनों खबर आई थी कि 'वनराज' की एक बार शो में फिर से री-एंट्री हो रही है, लेकिन उन्हें इस भूमिका में रोनित रॉय रिप्लेस करने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, टेंट एरिया हुआ जलकर राख, 2 घंटे बाद होने वाली थी शूटिंग

    Photo Credit- Instagram

    अब हाल ही में टेली चक्कर से खास बातचीत करते हुए रोनित रॉय ने वनराज का किरदार निभाने को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं, ये न्यूज पूरी तरह से गलत है, मैं वनराज का किरदार नहीं निभाऊंगा"। 

    अनुपमा के मेकर्स ने रोनित रॉय की कास्टिंग पर कही ये बात

    रोनित रॉय की वनराज के किरदार को लेकर दी गई सफाई से पहले अनुपमा की टीम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "वनराज शो में लौटे ऐसा अभी तक स्टोरी के प्लॉट में कुछ डिवेलपमेंट नहीं हुआ है। ये महज एक अफवाह है, रोनित रॉय वनराज का किरदार नहीं निभा रहे हैं, जैसा कि वह खुद भी बता चुके हैं। 

    आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टीवी का ये टॉप शो लगातार किसी न किसी कारणों की वजह से विवादों में घिरा हुआ है। बीते महीने ही शो के सेट पर एक बड़ी आग भी लग गई थी। हालांकि, उसमें किसी एक्टर को चोट नहीं आई। 

    यह भी पढ़ें- Anupamaa में लीप के बाद हुई इस वेटरन एक्टर की एंट्री, रुपाली गांगुली के लाइफ में आएगा ट्विस्ट?

    comedy show banner