Jasmine Bhasin के साथ लिव-इन में रहने से पहले Aly Goni ने रखी थी ये शर्त, साफ-साफ कहा था- 'हमारे कमरे...'
टीवी कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन इन दिनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन लिव-इन में अब रहना शुरू किया है। हाल ही में अली गोनी ने रिवील किया है कि लिव इन में रहने से पहले उन्होंने जैस्मिन के सामने कौन सी शर्त रखी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर अली गोनी (Aly Goni) और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, अली को 'गणपति बप्पा मोरया' न बोलने के लिए जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे जैस्मिन भी उनके साथ मक्का-मदीना गई थीं। बाद में खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके धर्म में पूजा-पाठ करने की इजाजत नहीं है। उन्हें नहीं पता था कि इस बात के लिए विवाद हो जाएगा।
अब अली ने अपने और जैस्मिन के बीच की बात बताई है। सालों तक डेटिंग करने के बाद अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों हाल ही में एक घर में शिफ्ट हुए हैं जिसके बारे में उन्होंने खुद यूट्यूब वीडियो के जरिए रिवील किया था। अब अली ने बताया कि लिव इन में रहने से पहले उन्होंने जैस्मिन के सामने क्या शर्त रखी थी।
अली ने जैस्मिन के सामने रखी थी ये शर्त
अगर आप अली और जैस्मिन का यूट्यूब व्लॉग देखते हैं तो आपको मालूम हो कि नए घर में उनका अलग-अलग रूम है क्योंकि दोनों ही अपने स्पेस को काफी वैल्यू देते हैं। अली की यही शर्त थी कि अगर वह साथ में रहेंगे तो उनका अलग-अलग कमरा होना चाहिए, क्योंकि वह अपने स्पेस से कॉम्पोमाइज नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 'मेरा धर्म इसकी इजाजत...' जैस्मिन के कहने पर भी गणपति बप्पा मोरया नारा न लगाने पर Aly Goni ने तोड़ी चुप्पी
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में अली ने बताया कि लिव इन में रहने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। उन्होंने आगे कहा था, "हमारे अपने-अपने कमरे हैं। मेरी जैस्मिन के साथ यही शर्त थी कि मुझे अपना स्पेस चाहिए जो कि अच्छी बात है।
अली गोनी-जैस्मिन भसीन लव स्टोरी
अली गोनी और जैस्मिन भसीन खतरों के खिलाड़ी शो में मिले थे और तभी अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्हें अपने प्यार का एहसास बिग बॉस सीजन 14 के दौरान हुआ था और उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस के दिनों में ही फैसला कर लिया था कि वे लिव-इन में रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।