Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा धर्म इसकी इजाजत...' जैस्मिन के कहने पर भी गणपति बप्पा मोरया नारा न लगाने पर Aly Goni ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    अभिनेता अली गोनी (Aly Goni) हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान चुप रहने के कारण ट्रोल हुए थे। उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे धार्मिक सीमाओं को लेकर भ्रमित थे और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। अली ने बताया कि वे पहली बार गणपति उत्सव में शामिल हुए थे।

    Hero Image
    अली गोनी और जैस्मिन भसिन का वीडियो (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अली गोनी का बीते दिनों गणेश उत्सव से एक वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल उत्सव के दौरान अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन और निया शर्मा जोर जोर से "गणपति बप्पा मोरया" बोल रही थीं जबकि साथ खड़े अली बिल्कुल चुप थे। एक बार तो जैस्मिन ने उनसे बुलवाने की भी कोशिश की लेकिन अली नहीं बोले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रम की वजह से चुप थे अली

    इस बात को लेकर अली की सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोलिंग हुई थी। अब इस मामले में फाइनली अली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अली ने बताया कि उनकी चुप्पी जानबूझकर नहीं थी, बल्कि धार्मिक सीमाओं के प्रति उनके भ्रम और सम्मान के कारण थी।

    यह भी पढ़ें- 'उसने नमाज पढ़ने...' गणपति उत्सव में Aly Goni की चुप्पी पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस, जैस्मीन की भी नहीं सुनी बात?

    मैं कुछ गलत न कर दूं - अली

    अली ने कहा, "मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ। मैं अपने विचारों में खोया हुआ था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतना बड़ा मुद्दा बन सकता है। मैं पहली बार गणपति उत्सव में शामिल हुआ था। मैं आमतौर पर नहीं जाता। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे वहां क्या करना चाहिए, और मुझे हमेशा चिंता रहती है कि कहीं अनजाने में मैं कुछ गलत न कर दूं।"

    उन्होंने कहा, "मेरे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है, हम पूजा नहीं करते हैं। हमारी एक ही मान्यता है, हम नमाज पढ़ते हैं, प्रार्थना करते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कुरान में लिखा है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए और मैं करता हूं।"

    निया शर्मा ने किया था अली को सपोर्ट

    इस पूरे मामले के बढ़ जाने के बाद सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया। कुछ लोग आलोचना करते हुए सवाल करने लगे कि अगर उन्हें नारे नहीं लगाने थे तो वे समारोह में क्यों आए। हालांकि, कुछ ने उनका बचाव करते हुए कहा कि एक मुसलमान होने के नाते, यह उनकी निजी पसंद थी और उन्होंने वहां मौजूद रहकर ही सम्मान दिखाया। हालांकि इन सबके बीच अभिनेत्री निया शर्मा ने अली का समर्थन करते हुए ट्रोलिंग को अनुचित और अनावश्यक बताया।

    यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने व्हाइट बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में किया डांस, दुबई वेकेशन से शेयर कीं बोल्ड फोटोज-वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner