'उसने नमाज पढ़ने...' गणपति उत्सव में Aly Goni की चुप्पी पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस, जैस्मीन की भी नहीं सुनी बात?
मुंबई में जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) ने दोस्तों के साथ गणपति उत्सव मनाया। वायरल वीडियो में जैस्मीन और निया शर्मा गणपति बप्पा मोरया चिल्ला रही हैं लेकिन अली ऐसा नहीं करते जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए। कुछ यूजर्स ने अली की आलोचना की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। कई सेलेब्स ने अपने घर पर गणपति रखे हैं और टीवी और सिनेमा से उनके दोस्त बंधु उनके घर जाकर इसका हिस्सा बन रहे हैं। इसी तरह टीवी के सबसे चहेते सेलेब में से एक जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने भी हाल ही में मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों के साथ गणपति उत्सव में हिस्सा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यहां से कपल और उनके दोस्तों की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। हालांकि, एक खास वीडियो की वजह से अली की आलोचना हो रही है। वायरल क्लिप में जैस्मीन और उनके साथ उनकी दोस्त निया शर्मा जोर से गणपति बप्पा मोरया चिल्लाती नजर आ रही हैं जबिक एक्ट्रेस के कहने के बावजूद भी अली के मुंह से एक बार भी गणपति बप्पा मोरया नहीं निकला। इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए कि अली मुस्लिम होने की वजह से नाम लेने से कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Casting Couch: जैस्मीन भसीन को डायरेक्टर ने कर दिया था कमरे में बंद, इस तरह बचकर भागी थी एक्ट्रेस
वीडियो देख यूजर्स के बीच छिड़ी बहस
इस पल ने सोशल मीडिया पर फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया। एक वर्ग ने उनके कार्यक्रम में शामिल होने और जप न करने की आलोचना की, जबकि अन्य ने उनके फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था का मामला है। एक यूजर ने लिखा, "इतना असहज महसूस हो रहा है तो आया क्यों जैस्मीन को सोचना चाहिए।" एक अन्य ने लिखा, "इससे अच्छा तो सोनाक्षी का पति है।" तीसरे कमेंट में लिखा था, "लेकिन मुंह क्यों बना रहा है इतना कम से कम उसे तो शालीनता से मुस्कुराना चाहिए।"
अली के सपोर्ट में आए लोग
वहीं अली का बचाव करने वाले कई लोगों ने कमेंट में उनकी साइड ली। एक यूजर ने लिखा, "क्या उसने उसे नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया? दूसरों की आस्था का भी सम्मान करें।" एक अन्य ने लिखा, “क्या अली ने जैस्मीन को बोला है नमाज़ पढ़ने या रमज़ान के रोजे रखने के लिए? अगर नहीं तो अब क्यों अली पे सवाल उठ रहे हो।” एक तीसरे ने लिखा, “जैस्मीन को उससे जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, नफरत फैलाने वालों पर भड़कीं, कहा- 'शर्म करो'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।