Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Casting Couch: जैस्मीन भसीन को डायरेक्टर ने कर दिया था कमरे में बंद, इस तरह बचकर भागी थी एक्ट्रेस

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    टीवी की मशहूर कलाकार जैस्मीन भसीन ने अपने शुरूआती दिनों में होने वाले कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि निर्देशक ने उन्हें ऑडिशन के लिए एक होटल के कमरे में बुलाया था और वही उनकी सबसे बड़ी गलती हुई कि वे चली गईं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने कमरा बंद कर दिया था और वह घबरा गई थीं।

    Hero Image
    जैस्मिन भसीन के साथ हुआ था कास्टिंग काउच

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में कई लोगों का दिल जीतने वाली जैस्मीन ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्राइवेट और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बात कीं। उन्होंने अपने 'कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस'का खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर किया। द हिमांशु मेहता शो पर एक बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि एक निर्देशक ने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ था जैस्मिन के साथ

    एक्ट्रेस ने खुलासा किया जहां एक निर्देशक ने उन्हें ऑडिशन के लिए होटल के कमरे में बुलाया था। उन्होंने कहा, 'मैं मीटिंग के लिए गई थी तो सबसे पहले मैंने एक आदमी को शराब पीते हुए देखा और बाद में कॉर्डिनेटर भी चला गया तो और भी ज्यादा डर गई थी। उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हें यह सीन करना होगा।' तो मैंने उनसे कहा, 'सर, ठीक है, मैं सीन तैयार कर लूंगी और कल वापस आऊंगी।' उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, तुम्हें इसे अभी करना होगा।' तो मैंने कर दिया।'

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- खूबसूरत दिखने के लिए Jasmine Bhasin ने करवाई लिप सर्जरी, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

    डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि सीन है कि तुम्हारा लवर जा रहा है और तुम उसको रोक रही हो। तो मैंने वैसा ही किया। उसने कहा, 'नहीं, ऐसे नहीं।' यह कहते हुए उसने गेट बंद कर दिया और करने की कोशिश करने लगा। लेकिन सही टाइम पर मैंने अपनी स्किल का इस्तेमाल किया और वहां से भाग गई। जैस्मिन ने आगे कहा, 'उस दिन मैंने फैसला किया होटल के कमरे में कोई मीटिंग करने नहीं जाउंगी। जिंदगी में कभी नहीं'।

    कास्टिंग काउच से बचने का तरीका बताया

    इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा, 'मैं कहूंगी कि यह मौजूद है, लेकिन जो लोग कास्टिंग कॉल कर रहे हैं, वे वास्तव में कास्टिंग नहीं कर रहे हैं, वे कास्टिंग निर्देशक नहीं हैं, वे कुछ बेकार लोग हैं जो सिर्फ फायदा उठाते हैं। मैं सभी को बताना चाहती हूं सही कास्टिंग कॉल को समझना बहुत जरूरी है, हताशा में आप कहीं भी जाने के लिए तैयार मत हो जाइए, जो लोग कास्टिंग करना चाहते हैं, वे कभी कास्टिंग काउच नहीं करेंगे'।

    यह भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में किया डेब्यू, रातों रात बनी इंटरनेट सेंसेशन; अचानक एक्ट्रेस क्यों हो गई अंडरग्राउंड