Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ali Merchant Wedding: अली मर्चेंट ने की तीसरी शादी, 'दुल्हन' संग निकाह की खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर

    Ali Merchant Wedding Photos जाने-माने टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने तीसरी बार निकाह करके अपने घर बसा लिया है। दूसरी पत्नी अनम मर्चेंट से तलाक के दो साल बाद अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी के साथ शादी रचा ली है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है। देखिए फोटोज।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 04 Nov 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    अली मर्चेंट ने तीसरी शादी से शेयर कीं फोटोज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ali Merchant Wedding Photos: 'सात फेरे- सलोनी का सफर' और 'घर एक सपना' जैसे टीवी शोज से मशहूर हुए अभिनेता अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने तीसरी बार गुपचुप निकाह कर लिया है। जी हां, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने निकाह की अनाउंसमेंट की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली मर्चेंट लंबे समय से मॉडल अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) को डेट कर रहे थे। पिछले महीने ही कपल ने दुबई में सगाई की थी। अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब को प्रपोज करते हुए बुर्ज खलीफा के सामने डायमंड रिंग पहनाई थी। अब अभिनेता की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

    अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह

    'बंदिनी' एक्टर अली मर्चेंट ने 3 नवंबर 2023 को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी के साथ निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं। खूबसूरत फोटोज शेयर कर अली ने कैप्शन में लिखा, "और अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं, हैप्पी एवर आफ्टर अब शुरू होता है।"

    Ali Merchant wedding

    अली ने न्यूली वाइफ के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज

    अली मर्चेंट ने अपनी लेडी लव के लिए प्यार का इजहार भी किया है। अली ने अंदलीब के लिए लिखा, "मैं हमें वादों के रूप में नहीं बल्कि विशेषाधिकार के रूप में देखता हूं। मुझे आपके साथ हंसने, आपके साथ रोने, आपकी परवाह करने और आपके साथ सब कुछ शेयर करने का मौका मिलता है।"

    Ali Merchant Wedding

    अली ने आगे कहा, "मुझे आपके साथ दौड़ना है, आपके साथ चलना है, आपके साथ विकसित होता और आपके साथ रहना है। मुझे लगता है कि आप वह व्यक्ति हैं, जिसके साथ मैं अपनी बची हुई बिताना है। मैं हमेशा आपके लिए मौजूद रहूंगा और सपोर्ट करूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- दो तलाक के बाद Ali Merchant को फिर हुआ प्यार, इस हसीना संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो

    निकाह में अली और अंदलीब ने किया ट्विन

    वेडिंग फोटोज में अली और अंदलीब एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। निकाह में न्यूली मैरिड कपल ने एक-दूसरे को ट्विन किया। दुल्हन अंदलीब ने ऑफ व्हाइट कलर का शरारा सेट पहना था, जिसे उन्होंने ब्राइडल ज्वेलरी से पूरा किया और न्यूड मेकअप में उनके चेहरे का ग्लो उन्हें और खूबसूरत बना रहा था। अली मैचिंग कलर की शेरवानी में जच रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ali Mercchant (@alimercchant)

    बता दें कि अंदलीब संग शादी से पहले अली मर्चेंट का दो तलाक हो चुका है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री सारा खान से हुई थी, जिनसे साल भर के अंदर ही वह अलग हो गए थे। अली ने दूसरा निकाह अनम मर्चेंट से 2016 में किया था, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था। 

    यह भी पढ़ें- Sara Khan Ali Merchant: Ex हसबैंड की हरकतों से परेशान हो गई हैं सारा खान, कहा- 'पब्लिसिटी का भूखा इंसान'