Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्ज खलीफा के सामने Ali Merchant ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, तीसरी बार दूल्हा बनेंगे एक्टर

    Ali Merchant Engagement अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग सगाई की है। जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि खुद एक्टर ने कहा है। अली ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    Ali Merchant proposes Andleeb Zaidi (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ali Merchant Engagement: 90 के दशक के फेमस टीवी एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) इन दिनों एक बार फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए प्यार को लेकर खुलासा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब खबर है कि अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग सगाई की है। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद एक्टर ने कहा है। अली ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  अली मर्चेंट के जन्मदिन की पार्टी में मंगेतर संग पहुंची दिव्या अग्रवाल, ट्रोल्स ने निकाल दिया इज्जत का फालूदा

    अली मर्चेंट ने की सगाई

    अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अली अपनी लेडी लव को प्रपोज करते नजर आ रहे है। एक्टर ने दुबई की खूबसूरत लोकेशन बुर्ज खलीफा के पास पर अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया है। ये कपल एक बोट में नजर आ रहा है और अली अंदलीब को रिंग पहनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- उसने हां कह दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ali Mercchant (@alimercchant)

    दो तलाक के बाद फिर करेंगे शादी

    बता दें, अली मर्चेंट (Ali Merchant) पहले दो शादी कर चुके हैं। हालांकि, उनकी दोनों शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और तलाक ले लिया। उनकी पहली शादी सारा खान से बिग बॉस हाउस में हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने पूरे रिवाजों के साथ निकाह भी किया था, लेकिन दो महीने बाद उनका तलाक हो गया था। इसके बाद साल 2016 में अली ने अनम मर्चेंट से शादी की ये भी ज्यादा नहीं चली और साल 2021 दोनों का तलाक हो गया।

    कौन हैं अली मर्चेंट की मंगेतर?

    अली मर्चेंट (Ali Merchant) की नई गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी जो अब उनकी मंगेतर बन चुकी हैं। अंदलीब जैदी फैशन इंडस्ट्री से है। वह फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, श्रिया सोम संग काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रही हैं। अंदलीब ने एनिमल वेलफेयर भी है। दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद में हुई थी।

    यह भी पढ़ें- दो तलाक के बाद Ali Merchant को फिर हुआ प्यार, इस हसीना संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो