दो तलाक के बाद Ali Merchant को फिर हुआ प्यार, इस हसीना संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो
Ali Merchant Dating Andleeb Zaidi अली मर्चेंट (Ali Merchant) हाल ही में वेब सीरीज लिबास में नजर आए थे। इस सीरीज में निभाए गए किरदार के लिए अली की खूब तारीफ भी हुई। वहीं अब एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इतना नहीं कहा जा रहा है कि जल्द ये कपल शादी भी कर सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ali Merchant Dating Andleeb Zaidi: छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 4 में एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब एक बार फिर एक्टर की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हुई है, जिसका वीडियो खुद अली ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
दो तलाक के बाद अब किसे डेट कर रहे हैं अली
अली मर्चेंट (Ali Merchant) हाल ही में वेब सीरीज 'लिबास' में नजर आए थे। इस सीरीज में निभाए गए किरदार के लिए अली की खूब तारीफ भी हुई। वहीं अब एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इतना नहीं कहा जा रहा है कि जल्द ये कपल शादी भी कर सकता है।
अली मर्चेंट और अंदलीब जैदी रोमांटिक वीडियो
रविवार को अली मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग एक रोमांटिक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में अली ने अंदलीब संग बिताए हुए पलों की एक झलक दिखाई है। इसके बैकग्राउंड में एपी ढिल्लों का पॉपुलर सॉन्ग 'विद यू' सुनाई दे रहा है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
कौन हैं अली मर्चेंट की गर्लफ्रेंड?
अली मर्चेंट की नई गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी फैशन इंडस्ट्री से है। वह फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, श्रिया सोम संग काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रही हैं। अंदलीब ने एनिमल वेलफेयर भी है। दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद में हुई थी। बता दें, अली मर्चेंट पहले दो शादी कर चुके हैं।
हालांकि, उनकी दोनों शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और तलाक ले लिया। उनकी पहली शादी सारा खान से बिग बॉस हाउस में हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने पूरे रिवाजों के साथ निकाह भी किया था, लेकिन दो महीने बाद उनका तलाक हो गया था। इसके बाद साल 2016 में अली ने अनम मर्चेंट से शादी की ये भी ज्यादा नहीं चली और साल 2021 दोनों का तलाक हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।