Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं 'खिलाड़ी भैया', Akshay Kumar को मिला टीवी पर सबसे अलग रियलिटी शो?

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 10:47 AM (IST)

    एक लंबे समय बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी टीवी अपना एक ब्रांड न्यू रियलिटी शो ...और पढ़ें

    Hero Image

    अक्षय कुमार टीवी पर रियलिटी शो के साथ करेंगे वापसी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे के सुपरस्टार्स टेलीविजन की ऑडियंस के दिलों पर भी राज करते हैं। टीवी पर वह डेली सोप का हिस्सा भले ही न बनें, लेकिन रियलिटी शो करने से वह जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं। सलमान खान के बिना जैसे बिग बॉस अधूरा है, वैसे ही अमिताभ बच्चन के बिना कौन बनेगा करोड़पति अधूरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी जहां 'खतरों के खिलाड़ी' के परफेक्ट होस्ट हैं, तो वहीं अब सालों बाद 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर लौटने की तैयारी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को रियलिटी शो मिला है, जोकि एक गेम शो है। छोटे पर्दे के इस बड़े रियलिटी शो में क्या कुछ खास होगा, नीचे डिटेल में पढ़ें स्टोरी:

    अक्षय का रियलिटी शो होगा सबसे अलग

    सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोनी चैनल के लिए बन रहे अमेरिकी गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून के भारतीय संस्करण की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। गेम शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून की शुरुआत साल 1975 में अमेरिका में हुई थी। जिसके बाद इसे कई अन्य देशों में एडॉप्ट किया गया। इस शो में एक बड़े पहिए को घुमाया जाता है और उसके हिसाब से आई पहेली को सुलझाने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- धुरंधर के बाद Akshaye Khanna की चमकी किस्मत, हाथ लगा 19 साल पुरानी कॉमेडी फिल्म का सीक्वल?

    गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की सफलता के बाद सोनी चैनल ने इस शो का भारतीय संस्करण बनाने का अधिकार ले लिया है। संस्करण में प्रतिभागियों के तौर पर आम लोगों के क्षेत्रों की हस्तियां भी बतौर मेहमान शामिल होंगी। हालांकि, कई फैंस के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या ये रियलिटी शो, केबीसी (KBC) की तरह ही होगा। ये शो एक क्विज नहीं, बल्कि किस्मत का शो होने वाला है। 

    Akshay kumar reality show

    अगले साल से शुरू होगी रियलिटी शो की शूटिंग

    रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अक्षय कुमार के साथ इस रियलिटी शो को ग्रैंड लेवल पर लाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। जिसमें इनाम राशि भी बड़े लेवल पर होने वाली है। ये रियलिटी शो मिड जनवरी में फ्लोर पर जाएगा, जिसमें मेट्रो सिटी ऑडियंस से लेकर स्मॉल टाउन ऑडियंस तक कनेक्ट होंगी।

    अक्षय

    इससे पहले अक्षय टीवी पर सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी, मास्टरशेफ इंडिया तथा डेयर 2 डांस जैसे रियलिटी शो की मेजबानी कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- आनंद एल राय ने Akshay Kumar की रक्षाबंधन को बताया 'ब्लंडर', कहा- 'वैसी नहीं बनी जैसी मैं...'