Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:जमाई राजा के कपल निया-रवि ने मोहब्बत की, अब जंग लड़ेेंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 01:27 PM (IST)

    निया ने संकेत दिये हैं कि उनके पास एक बिग प्रोजेक्ट है और खतरों के खिलाड़ी को खत्म करते ही वह उससे जुड़ जायेंगी लेकिन वह इसके बारे में अभी अधिक बात नहीं कर सकती हैं।

    Exclusive:जमाई राजा के कपल निया-रवि ने मोहब्बत की, अब जंग लड़ेेंगे

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी में इस बार रोहित शेट्ठी की सेना में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हुए हैं, जो आॅन स्क्रीन कपल के किरदार में दर्शकों का दिल जीत चुके हैं लेकिन अब वो एक दूसरे के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हम बात कर रहे हैं निया शर्मा और रवि दुबे की, जो कि जीटीवी के शो जमाई राजा में लीड कपल के रूप में नजर आते थे और लंबे अरसे तक छोटे परदे की फेवरिट जोड़ी के रूप में दोनों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है लेकिन इस बार वह खतरों के खिलाड़ी में एक दूसरे से जंग लड़ते नजर आयेंगे। वजह स्पष्ट है शो में दोनों को एक दूसरे को प्रतिभागी की तरह ही ट्रीट करना होगा। इस बारे में जब हमने निया से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि हां, यह सच है कि हम शो में कॉम्पिटीटर के रूप में हैं. लेकिन आॅफ स्क्रीन तो हम दोनों की खूब अच्छी दोस्ती है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम एक बार फिर से गेट टुगेदर करते नजर आयेंगे। हम खूब मस्ती भी करने वाले हैं। निया ने इस दौरान यह भी बताया है कि हां, यह सच है कि उन्हें छिपकली से बहुत डर लगता है लेकिन खतरों के खिलाड़ी जैसे शो करने के बाद वह इससे खुद को बाहर निकाल लेंगी। उन्हें यकीन हैं।

    यह भी पढ़ें:छोटे परदे के हीरो अर्जुन बिजलानी को अब ऐसे किरदार निभाने हैं

    निया ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जिस तरह से ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है। ऐसे में मीडिया ने काफी सपोर्टिव होकर हमेशा मेरा साथ दिया। निया खतरों के खिलाड़ी के बाद एक वेब सीरिज में भी नजर आयेंगी। निया यह स्वीकारती हैं "कॉमेडी नाइट्स बचाओ में उन्हें सफलता नहीं मिली। यह सच है कि हंसाना मुश्किल काम है। मेरा फोर्टे नहीं है लेकिन मैंने कोशिश की और अच्छा लगा। उस शो का फॉरमेट ही था कि उन्हें शो में कॉमेडियन नहीं बल्कि पॉपुलर चेहरे चाहिए थे जैसे करन वाही, मैं और अनिता।

    यह भी पढ़ें:लव का इंतजार है में सारा अरफीन खान, ऐसा होगा रोल

    निया ने संकेत दिये हैं कि उनके पास एक बिग प्रोजेक्ट है और खतरों के खिलाड़ी को खत्म करते ही वह उससे जुड़ जायेंगी लेकिन वह इसके बारे में अभी अधिक बात नहीं कर सकती हैं। उनका मानना है कि गीता फोगट सबसे टफ कंटेंडर होंगी इस बार।