Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे परदे के हीरो अर्जुन बिजलानी को अब ऐसे किरदार निभाने हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 01:42 PM (IST)

    अर्जुन को यह भी लगता है कि अगर वह शाहरुख़ खान के डर में किये गए रोल की तरह, छोटे परदे पर एंटी हीरो का किरदार निभाएं तो उन्हें काफी मजा आएगा।

    छोटे परदे के हीरो अर्जुन बिजलानी को अब ऐसे किरदार निभाने हैं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अर्जुन बिजलानी टीवी के रोमांटिक हीरो में से एक हैं और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। छोटे परदे पर उनकी अदाकारी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है लेकिन अब अर्जुन चाहते हैं कि आने वाले समय में अगर उन्हें कभी मौक़ा मिले तो वह फैंटेसी थ्रिलर और साई-फाई जैसे विषयों का हिस्सा बनना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका मानना है कि दर्शक इस तरह के किरदार देखना पसंद करते हैं। अर्जुन का कहना है कि अब वह चाहते हैं कि वह कुछ आउट ऑफ़ द बॉक्स किरदार निभाएं और अगर उन्हें कभी मौक़ा मिला तो वह astronaut और undercover एजेंट जैसे किरदार निभाना चाहेंगे क्योंकि अब तक उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। अर्जुन को यह भी लगता है कि अगर वह शाहरुख़ खान के डर में किये गए रोल की तरह, छोटे परदे पर एंटी हीरो का किरदार निभाएं तो उन्हें काफी मजा आएगा। अर्जुन का यह भी मानना है कि टीवी पर काफी स्कोप है। एक्टर को खुद को इसमें अच्छी तरह एक्सप्लोर करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: सुगंधा और मैं सिर्फ क्लोज फ्रेंड: संकेत भोंसले

    अर्जुन कहते हैं कि यह सच है कि कई बार टीवी में एक ही तरह की कहानी दिखाई और बताई जाती है। हीरो- हिरोइन को लेकर नए तरह के बदलाव और प्रयोग होने ही चाहिए। इसी माध्यम से क्रिएटिव संतुष्टि मिल सकती है। फिलहाल अर्जुन 'परदेस में है मेरा दिल' में अभिनय करते नजर आ रहे हैं।