Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abdu Rozik: भरी हुई गन हाथ में लेकर खेलते नजर आए अब्दु, हरकत देख भड़के लोगों ने पूछा- ऐसी लापरवाही हुई कैसे?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 12 May 2023 06:13 PM (IST)

    Abdu Rozik सोशल मीडिया पर इन दिनों अब्दु रोजिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो हाथ में भरी हुई गन लेकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। छोटे भाईजान की लापरवाही पर लोग काफी भड़के हुए हैं। 

    Hero Image
    Abdu Rozik was seen playing with a loaded gun in his hand

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 से भारत के घर-घर में पॉपुलर हो गए ताजिकिस्तान के गायक अब्दु रोजिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब्दु मुसीबत में फंस सकते हैं। हुआ ये कि सोशल मीडिया पर अब्दु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई में अपने नए रेस्तरां में भरी हुई बंदूक के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत में फंस सकते हैं अब्दु रोजिक 

    दरअसल, सोशल मीडिया पर अब्दु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भरी हुई गन के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस तक के एक ट्वीट के मुताबिक, अब्दु को पिस्टल गोल्डन बॉयज के बॉडीगार्ड्स ने दी थी, जिनके पास इसे ले जाने का लाइसेंस है। हालांकि, संबंधित लोगों ने बताया कि अब्दु बंदूक से खेल रहे थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

    गन के साथ वीडियो हुआ वायरल

    इस घटना से सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी फैल गई, जिन्होंने अब्दु के रवैए की निंदा करते हुए इसे 'लापरवाह' करार दिया। साल ही लोगों ने बंदूक के मालिक और उपयोग पर सख्त नियमों की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए हैं। बता दें कि खबर तो ये भी है कि अब्दु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है, हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।

    हाल ही में खोला है नया बर्गन ज्वाइंट

    अब्दु रोजिक ने हाल ही में 'बुर्गिर' नाम से अपना पहला रेस्तरां मुंबई के ओशिवारा में खोला है। इस दौरान फराह खान और साजिद भी उनके साथ बर्गर खाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा जल्द ही अब्दु और साजिद मिलकर नया शो शुरू कर रहे हैं लॉन्ग सन, शॉर्ट सन। अब्दु जल्द ही निक्की तंबोली के साथ एंटरटेनमेंट की रात में भी नजर आने वाले हैं।

    बिग बॉस 16 से हुए पॉपुलर

    बिग बॉस 16 के बाद से अब्दु हर दिन अजीज बन गए हैं। सलमान खान भी छोटा भाईजान कहकर बुलाते हैं। अब्दु जल्द ही शो बिग ब्रदर में भी नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 16 में उनकी स्पेशल बॉन्डिंग शिव ठाकरे और साजिद के साथ हो गई थी।