पुरानी तकरार भुलाकर MC Stan का कॉन्सर्ट एंजॉय करने पहुंचे अब्दु रोजिक, रैपर को दिया UAE का सबसे स्पेशल गिफ्ट
MC Stan-Abdu Rozik बिग बॉस 16 की दो फेमस पर्सनालिटी रहे अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन अब इन्हें लेकर ऐसी बात सामने आई है जिसे इनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन 'बिग बॉस 16' के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स रहे हैं। शो के दौरान दोनों की दोस्ती चर्चा में बनी रहती थी। मगर शो खत्म होने के बाद इनके बीच तनातनी की खबरें सामने आने लगीं। मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि अब्दु, स्टैन के बिहेवियर से नाराज हैं। इनके विवाद को लेकर आए दिन कुछ नया सामने आता था। लेकिन अब सामने आई अपडेट के अनुसार, लगता है इनके बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
अब्दु ने खत्म की तकरार
एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक की दोस्ती 'बिग बॉस 16' का हाइलाइटिंग प्वाइंट थी। शो में इनका ब्रदरहुड सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीजों में से एक था। लेकिन शो खत्म होते ही स्टैन को लेकर अब्दु के सुर बदल गए, और उन्होंने दोस्ती खत्म कर देने की बात कही। लेकिन अब दुबई से एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद इनके फैंस खुशी से फूले नहीं समाए हैं।

अब्दु ने स्टैन को दिया रोज
हाल ही में दुबई में एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। दुबई, अब्दु रोजिक का होमटाउन है। इस मौके का फायदा उठाते हुए अब्दु रोजिक ने रोज देकर अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला किया। अब्दु ने स्टैन को कोई ऐसा वैसा गुलाब नहीं, बल्कि वह रोज दिया है जो हमेशा फ्रेश लगता है।

दोस्ती और प्यार का प्रतीक है यह रोज
इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अब्दु ने कहा, ''यह रोज लॉन्ग लाइफ, दोस्ती और प्यार का प्रतीक है, जिसकी पंखुड़ियां यूएई के फ्लैग के कलर में बनी हैं। यूएई में पीस और टॉलरेंस का अपना ही तरीका है और मुझे बहुत खुशी है कि मैंने एमसी स्टैन को यह गुलाब दिया, जिससे यह पता लगता है कि मेरे मन में उसके लिए कितनी इज्जत है।''
अब्दु ने आगे कहा कि कभी-कभी पब्लिक जॉब में होना कठिन काम हो सकता है, क्योंकि हमें कभी बहुत प्यार मिलता है तो कभी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम खुद के साथ प्यार से रहें, और यही उदाहरण दूसरों को भी दे सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।