पहली बार एक ही स्टेज पर दिखेंगे MC Stan और सनी लियोनी, म्यूजिकल कॉन्सर्ट में धमाकेदार परफॉर्मेंस की तैयारी
MC Stan-Sunny Leone बिग बॉस 16 के बाद एमसी स्टैन रियलिटी शो की दुनिय का बड़ा नाम बन गए हैं। वह एक के बाद एक कई कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि यह रैपर सनी लियोनी के साथ भी परफॉर्मेंस देंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी इस शो के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई है। रैपर के पास म्यूजिक कॉन्सर्ट है की भरमार है, जिसके लिए वह एक-एक कर म्यूजिकल टूर पर निकल रहे हैं। एमसी स्टैन के इंडिया के छह शहरों में कॉन्सर्ट हो चुके हैं। पांच और शहरों में उनका कॉन्सर्ट होना बाकी है। इस बीच खबर है कि दुबई में भी स्टैन परफॉर्मेंस देने वाले हैं, वह भी सनी लियोनी के साथ।
यूथ के बीच सबसे ज्यादा है स्टैन की पॉपुलैरिटी
एमसी स्टैन की यूथ के बीच गजब की पॉपुलैरिटी है। उनके रैप किए गए सॉन्ग्स को मिनटों में लाखों लाइक्स और व्यूज मिलते हैं। स्टैन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 'बिग बॉस 16' के दौरान लगातार ट्रोलिंग के बाद भी उन्हें भर-भर कर वोट्स मिले।
दुबई में एमसी स्टैन और सनी लियोनी की परफॉर्मेंस
एमसी स्टैन अपने स्वैग भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस 16 के बाद घर-घर में मशहूर हुए एमसी स्टैन दुबई में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टी में शिरकत करते देखे जाएंगे। यहां वह लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसी पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शिरकत करती देखी जाएंगी।
कितने बजे शुरू होगा शो
स्टैन और सनी लियोनी की लाइव परफॉर्मेंस का शो रात 10 बजे से शुरू होगा। एक ही स्टेज पर इन दो टैलेंटेड कलाकारों के परफॉर्म करने की जानकारी सामने आने पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने स्टैन का मजाक बनाया है, तो कुछ ने उनके बढ़ते स्टारडम पर खुशी जाहिर की है।

बिग बॉस 16 विनर के लिए जियू नाम के यूजर ने लिखा, 'बस्ती का हस्ती पहली बार इंडिया से बाहर।' एक फैन ने कमेंट किया, 'एमसी स्टैन धूं मचाना ब्रो।'

इन शहरों में होगा स्टैन का कॉन्सर्ट
भारत में एमसी स्टैन के पुणे, बंगलुरु सहित कुछ शहरों में म्यूजिकल कॉन्सर्ट हो चुके हैं। जबकि, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और दिल्ली में उनके कॉन्सर्ट होना बाकी है। अहमदाबाद में 28 अप्रैल, जयपुर में 29 अप्रैल, कोलकाता में 06 मई और फिर दिल्ली में 07 मई को स्टैन का कॉन्सर्ट होना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।