'कैनेडी' के लिए अनुराग कश्यप ने लिया था Sunny Leone का ऑडिशन, एक्ट्रेस ने बताया- अब तक का सबसे डरावना अनुभव
Sunny Leone Kennedy Anurag Kashyap सनी लियोनी कैनेडी का ऑडिशन पास कर गई और सभी को उनका ऑडिशन काफी पसंद आया। इसके बाद सनी लियोनी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Leone Kennedy Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में राहुल भट्ट के अलावा सनी लियोनी की अहम भूमिका है। खास बात यह है कि यह फिल्म आने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली है। यह भारत की ओर से एकमात्र फिल्म है जिसे कांस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। अब सनी लियोनी ने इस फिल्म को लेकर दिए ऑडिशन के बारे में बताया है।
अनुराग कश्यप ने कैनेडी के लिए सनी लियोनी का ऑडिशन लिया था
गौरतलब है कि जब एक बड़े कलाकार को ऑडिशन के लिए कहा जाता है, तब यह उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके पीछे कारण यह है कि कई बार उन्हें ऑडिशन असिस्टेंट डायरेक्टर या न्यू कमर के सामने देना पड़ता है। ऐसे में उन पर दोहरा तनाव होता है। कुछ ऐसा ही सनी लियोनी के साथ हुआ है।
सनी लियोनी ऑडिशन के दौरान काफी नर्वस हो गई थी
अनुराग कश्यप ने कैनेडी के लिए सनी लियोनी को ऑडिशन के लिए बुलाया था, जब वह ऑडिशन देने पहुंची, उस समय अनुराग कश्यप के अलावा प्रोडक्शन टीम के 10 से 12 लोग उपस्थित थे। इनमें असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट मौजूद थे। उनमें ज्यादातर महिलाएं थी। सनी लियोनी इस बारे में बताते हुए आगे कहती हैं कि वहां पहुंचकर वह काफी नर्वस हो गई थी और वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर थी।
सनी लियोनी ने ऑडिशन की प्रक्रिया और अनुभव को तनावपूर्ण बताया
सनी लियोनी ने ऑडिशन की पूरी प्रक्रिया और अनुभव को तनावपूर्ण बताया। उन्हें ऐसा लग रहा था मानो वह किसी बड़ी परीक्षा में बैठी हो। ऑडिशन खत्म होने के बाद अनुराग कश्यप अपनी टीम की ओर मुड़े और उन्होंने उनसे उनका रिएक्शन पूछ लिया और यह सब सनी लियोनी की उपस्थिति में हो रहा था। इससे सनी की हालत खराब हो गई थी।
कैनेडी 2023 के कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी
अब कैनेडी 2023 के कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। यह मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुनी गई है। सनी लियोनी ने इसके पहले यह भी खुलासा किया कि वह यह उनका पहला ऑडिशन नहीं है। इसके पहले भी वह कई बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऑडिशन दे चुकी है लेकिन यह उनका अब तक का सबसे डरावना अनुभव रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत अच्छा रहा और अनुराग कश्यप उनसे काफी खुश थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।