Abdu Rozik: लोडेड गन और FIR की खबरों पर अब्दु रोजिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह भारत में मेरा सबसे खराब अनुभव
Abdu Rozik On FIR सोशल मीडिया पर अब्दु रोजिका का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो लोडेड गन से खेलते नजर आए। अब छोटे भाईजान ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनके खिलाफ FIR की खबरें झूठी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 से घर-घर में पॉपुलर हो चुके अब्दु रोजिक की देश में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में अब्दु ने अंधेरी में एक बुर्गिर रेस्टोरेंट खोला है। लॉन्च के वक्त एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अब्दु रोजिक को पिस्तौल से खेलते देखा गया। कहा जा रहा है कि पिस्टल लोडेड थी और अब्दु की इस हरकत पर उनके फैंस काफी नाराज है। मीडिया में ऐसी खबरें वायरल हुई कि अब्दु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अब्दु रोजिक ने दी सफाई
अब्दु रोजिक ने अब सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चल रही खबरों पर रिएक्शन दिया है। अब्दु ने ओपन लेटर लिखकर दावा किया गया है कि सभी रिपोर्ट गलत हैं और बताया कि सच में क्या हुआ था। उन्होंने लिखा, "दुख की बात है कि भारत में मेरा पहला बुरा अनुभव रहा है। कुछ मीडिया हाउस में ऐसी खबरें दिखाई जा रही हैं, जिसे देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। एक रिपोर्टर, जिसे मेरे रेस्तरां लॉन्च में भी आमंत्रित नहीं किया गया था, ने मुझे बदनाम करने का फैसला किया है। वो झूठ फैलाकर और झूठे आरोप लगाकर मेरे नाम और व्यवसाय को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है।"
नहीं दर्ज हुई FIR
अब्दु ने आगे लिखा, "ऐसे लोगों की बातों पर आप भी यकीन नहीं करें। ये सिर्फ लोगों को भड़काने का काम करते हैं। आपको जो बताया गया वो गलत था। मेरे हाथ में कोई लोडेड गन नहीं थी। मैं कभी भी किसी भी स्थिति में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा। कई थे गवाह और मशहूर हस्तियां है जो हुआ उसके बारे में एक सच्चे इंसान की गवाही देने को तैयार हैं।"
फैंस से की ये अपील
अब्दु ने साफ कहा कि उनके खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद ही मामले में सहयोग करेंगे। बता दूं कि मैंने पहले ही पुलिस से स्वेच्छा से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैं पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं और किसी भी सबूत या गवाह के बयानों में सहायता करने को तैयार हूं। जब आप लोगों की नजरों में होते हैं, तो निशाना बनना आसान होता है।
अंत में बोले 'जय हिंद'
अंत में अब्दु ने कहा, "मेरे फैंस को मुझपर भरोसा है। इस एक बुरे अनुभव के अलावा, मैं भारत से प्यार करता हूं, मैं लोगों से प्यार करता हूं, समर्थन, प्यार, मीडिया और मेरे प्रशंसकों का जुनून और मैं आप सभी को हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा। जय हिन्द!"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।