99 एपिसोड तक Doordarshan पर इस शो ने दिया था कॉमेडी का हैवी डोज, एक 'पड़ोसन' पर दिल हार बैठे थे तीन भाई!
दूरदर्शन (Doordarshan) पर 90 के दशक में ऐसे कई सीरियल्स आए जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ दी। एक ऐसे ही सीरियल आज से ठीक 30 साल पहले आया था जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस सीरियल में 99 एपिसोड थे और सभी कलाकार दिग्गज थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 का दशक सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि टीवी के लिहाज से भी स्वर्णिम काल था। उस वक्त टीवी नया-नया ही आया था और सिर्फ दूरदर्शन ही मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन था। दूरदर्शन पर उस दौर में कई हिट और सुपरहिट सीरियल्स आए जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया और खास मैसेज दिया। इसी दौरान एक अंडररैटेड शो भी आया जिसकी निर्माता कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ही थीं।
एकता कपूर ने सिर्फ स्टार प्लस शोज कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) या फिर कसौटी जिंदगी की जैसे शोज नहीं बनाए, बल्कि दूरदर्शन पर 90 दशक में भी कई हिट सीरियल्स दिए। हम पांच उनका पहला सक्सेसफुल शो था जिसने उन्हें बतौर प्रोड्यूसर नई पहचान दी। मगर क्या आपको पता है कि हम पांच से पहले भी उनका एक सीरियल आया था।
शो में आए थे सिर्फ 99 एपिसोड
हम बात कर रहे हैं 1995 में टेलीकास्ट हुए कॉमेडी डेलीसोप पड़ोसन (Padosan) की जिसने अपने 99 एपिसोड्स के साथ दर्शकों को कॉमेडी का एक भरपूर और हैवी डोज दिया था। पड़ोसन सिर्फ एक टीवी शो नहीं था, बल्कि यह उस दौर के भारतीय परिवारों के लिए शाम की चाय के साथ मनोरंजन का एक डोज बन गया था। इस सीरियल की सबसे बड़ी खासियत इसकी सहज और आम जिंदगी से जुड़ी हुई कॉमेडी थी। यह दूरदर्शन यानी डीडी मेट्रो पर टेलीकास्ट हुआ था और इसके सिर्फ 99 एपिसोड ही आए थे।
यह भी पढ़ें- जब युवाओं ने Ashok Kumar को लिखे थे 4 लाख खत, ये सीरियल देखकर मां-बाप से करवाना चाहते थे इस बात के लिए हां
Photo Credit - Facebook
एकता कपूर ने किया था निर्माण
बात करें स्टार कास्ट की तो पड़ोसन सीरियल में जतिन कनाकिया, स्मिता तलवालकर, श्रीकंत मोघे, सतीश पुलेकर, किशोर अंबे, प्रिया अरुण, वंदना पाठक, धर्मेश व्यास, राखी विजन और सीमा कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस शो को एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया था। इसका निर्देशन कपिल कपूर ने किया था। शो की कहानी एक खूबसूरत पड़ोसन की थी जिस पर त्रिपाठी परिवार के मर्द फिदा हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।