Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Test Review: जुनून और रिश्ते का 'टेस्ट' लेती आर माधवन-नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म, पढ़ें रिव्यू

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 10:45 AM (IST)

    Test Movie Review तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। आर माधवन नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे अभिनेता फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से यह चर्चा में है। क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट आपको देखनी चाहिए या नहीं पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।

    Hero Image
    टेस्ट मूवी का रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Test Movie Review Hindi: एक क्रिकेट और तीन जिंदगियां जिसकी कड़ी इस खेल से जुड़ी हुई हैं। यूं तो बड़े पर्दे या ओटीटी पर क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियों पर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म टेस्ट (Test) एक ऐसे जुनून की कहानी है जो किसी को तबाह करती है तो किसी को आबाद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे दिग्गज सितारों से सजी टेस्ट 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Test On Netflix) पर रिलीज हुई। अगर आप इस स्पोर्ट्स ड्रामा को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि यह फिल्म कैसी है?

    कहानी पर खरी उतर पाई टेस्ट?

    एक क्रिकेट जिस पर टिकीं तीन जिंदगियां और मकसद सिर्फ एक- अपने जुनून को तसल्ली देना। अर्जुन (सिद्धार्थ) एक उम्दा क्रिकेट प्लेयर जिसे कुछ खराब प्रदर्शनों के चलते कोच उसे रिटायर करने का सोच रही है और अपनी जगह बनाने के लिए वह हाथ पैर मार रहा है। एक MIT से डबल डॉक्टरेट की पढ़ाई करने वाला सरवानन (आर माधवन) को जॉब छोड़ पागलों की तरह देश को बदलने और नई टैक्नोलॉजी पर काम करने के लिए बेताब है। दूसरी ओर सरवानन की पत्नी कुमुध (नयनतारा) जो मां बनने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है। 

    Test

    Photo Credit - Instagram

    अर्जुन और कुमुध स्कूल से ही एक-दूसरे को जानते हैं। कुमुध के पिता अर्जुन के कोच हुआ करते थे और वह मन ही मन उसे पसंद भी करती है जिससे वह हमेशा इनकार करती है। कुमुध अर्जुन के बेटे आदित्य की स्कूल टीचर है और उसे बहुत प्यार देती है। पहले अर्जुन उसे पहचान नहीं पाता है लेकिन बाद में उसे कुमुध के बारे में पता चलता है। दूसरी ओर सरवानन जो पानी से फ्यूल बनाने के प्रोजेक्ट के लिए लाखों का लोन लिए बैठा है, वो भी झूठ बोलकर कि वह कुमुध के पिता की कैंटीन चलाने के लिए लोन लिया है। वह उसके पिता की जमीन के कागजात भी ले लेता है। 

    यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Review: स्टाइल के चक्कर में छूट गई कहानी! रिव्यू पढ़कर Sikandar और एम्पुरान के बीच कर पाएंगे चुनाव

    कहानी में ट्विस्ट लाता क्लाईमेक्स

    तीनों की जिंदगी में मोड़ तब आता है, जब अर्जुन को भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेलने का आखिरी मौका मिलता है, आर माधवन को अपने प्रोजेक्ट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत है और कुमुधा को IVF के लिए 5 लाख रुपये चाहिए। तीनों की सुई अटकती है क्रिकेट और अर्जुन के बेटे आदित्य पर। माधवन जो शुरू में हीरो लगता है, आखिर में वही विलेन बन जाता है। जब कुमुध अर्जुन के बेटे आदित्य को अपने घर ले आती है तब सरवानन मौके का फायदा उठाया है और एक ऐसे शख्स के साथ हाथ मिलाता है जो अर्जुन को मैच फिक्स करने के लिए उकसा रहा है।

    Test Movie

    Photo Credit - Instagram

    सरवानन आदित्य को किडनैप करने की बात कहकर अर्जुन को मैच हारने के लिए ब्लैकमेल करता है। इस प्लानिंग में कुमुध भी उसका साथ दे रही है। अब बाकी की कहानी आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि क्या बच्चे के लिए अर्जुन देश के साथ धोखेबाजी करता है? कुमुध और सरवानन अपनी प्लानिंग में कामयाब होते हैं? उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

    कहां अटकी फिल्म?

    जब आपने टेस्ट मूवी का ट्रेलर देखा होगा तो आपको लगा होगा कि टेस्ट रिश्तों का है या आपको मूवी का शुरुआती भाग देखकर भी ऐसा ही लगा होगा। मगर आखिर तक आपको एहसास होगा कि टेस्ट सिर्फ जुनून का है। एक अपने ही जुनून में तबाह हो गया और दूसरा अपने जुनून में जीता तो लेकिन बेटे की जान दांव पर लगाकर। फिल्म में दूर-दूर तक ना ही रिश्ते और ना ही प्यार दिखा। कुमुध और सरवानन पति-पत्नी तो हैं लेकिन उनके बीच केमिस्ट्री नहीं थी। वे सिर्फ अपने-अपने ख्वाबों को पूरा करने की रेस में दौड़ रहे थे। क्लाइमेक्स थोड़ा बेहतर हो सकता था। कहानी के कुछ स्तर अधूरे रह गए।

    Test Movie OTT

    Photo Credit - Instagram

    एस शशिकांत के निर्देशन की नई पारी

    विक्रम वेधा का निर्माण करने वाले एस. शशिकांत ने टेस्ट के साथ निर्देशन की दुनिया में अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। डेब्यू डायरेक्टर के तौर पर शशिकांत ने उम्दा काम किया है। उन्होंने हर एक सीन को बारीकी के साथ दिखाया है। विजय सिंह गोहिल की सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है। फिल्म के म्यूजिक को शक्तिश्री गोपालन ने कंपोज किया है। कुल मिलाकर इतना कहना ठीक रहेगा कि टेक्निकल टीम ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। 

    फिल्म की जान है स्टार कास्ट

    इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि कलाकार ही किसी किरदार को बेहतर बना सकते हैं या फिर बिगाड़ सकते हैं। टेस्ट मूवी में जान डालने में आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। तीनों ही कलाकारों का अभिनय में कोई जवाब नहीं है। बतौर हीरो आपने माधवन को कई फिल्मों में देखा होगा लेकिन टेस्ट मूवी में हीरो से खलनायक बने माधवन का चार्म अलग ही था। वह अपने जुनून को अच्छे से दिखा पाने में कामयाब रहे। नयनतारा और सिद्धार्थ ने भी काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस दी है।

    यह भी पढ़ें- Sikandar Review: नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी! क्या है Salman Khan की 'सिकंदर' की कहानी?