Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara Dhanush Controversy: कॉपीराइट केस में धनुष की जीत, कोर्ट ने खारिज की नेटफ्लिक्स की याचिका

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 06:32 PM (IST)

    मद्रास हाई कोर्ट ने धनुष और नयनतारा वाले मामले में नेटफ्लिक्स की याचिका खारिज कर दी है। नयतारा की डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकेंड की एक फुटेज का इस्तेमाल ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनुष और नयनतारा केस अपडेट (photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मद्रास हाई कोर्ट से रांझणा फेम अभिनेता धनुष को जीत मिली है। कोर्ट ने कॉपीराइट मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है। धनुष ने दावा किया था कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकंड की क्लिप उनकी फिल्म से बिना अनुमति के लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनुष ने किया था नयनतारा पर केस

    धनुष ने नवंबर 2024 में नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और उनके प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। धनुष ने नयनतारा और अन्य पर नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में फिल्म नानुम राउडी धान के फुटेज का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया।

    यह भी पढ़ें: Nayanthara डॉक्युमेंट्री विवाद को लेकर धनुष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एक्ट्रेस के खिलाफ लिया लीगल एक्शन

    धनुष ने पहले दी थी क्लिप हटाने की चेतावनी

    दरअसल धनुष ने उस समय नेटफ्लिक्स को चेतावनी दी थी कि अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री से नानुम राउडी धान की 3 सेकंड की क्लिप 24 घंटे के अंदर नहीं हटाई गई तो वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अब न्यायाधीश ने पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स द्वारा दायर याचिका पर फैसला बिना कोई तारीख बताए स्थगित कर दिया।

    इस मामले में, न्यायाधीश अब्दुल कुद्दुस ने फैसला सुनाया कि नेटफ्लिक्स, जिसने डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने का कॉन्ट्रैक्ट किया था को कॉपीराइट पर मुकदमा करने का कोई अधिकार नहीं है।

    क्या है पूरा मामला?

    नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल रिलीज होने के बाद धनुष और उनके प्रोडक्शन हाउस ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोर्ट ने इस मामले में नयनतारा से जवाब मांगा था। इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने धनुष से फिल्म की क्लिप इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, जो उन्हें मिली।

    इसके बाद ही उन्होंने फिल्म की क्लिप नहीं बल्कि उसके बीटीएस फुटेज का इस्तेमाल किया। इसी के बाद धनुष ने नयनतारा से 10 करोड़ की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजा था। ये पूरा विवाद पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था जिसपर अब फैसला आया है। बता दें कि इससे पहले साल 2023 में आई एक्ट्रेस की फिल्म अन्नपूर्णी को भी नेटफ्लिक्स पर भारी विवादों के चलते बैन कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'जो हमारे पीठ पीछे बात करते हैं...', Nayanthara और धनुष के झगड़े में एक्टर के पिता ने दिया विवादित बयान