Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jack Ryan Season-4 Episodes Review: करियर के सबसे मुश्किल मिशन पर निकला जैक रायन, क्या होगा अंजाम?

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:48 PM (IST)

    Jack Ryan Season-4 Episodes Review जैक रायन ओटीटी स्पेस की बेहद चर्चित स्पाइ वेब सीरीज है। जॉन क्रैसिंस्की सीरीज में टाइटल रोल निभाते हैं जो सीआइए का अधिकारी है। सीरीज की शुरुआत 2018 में हुई थी और अब पांच साल बाद इसका पर्दा गिरने वाला है। आखिरी सीजन के दो एपिसोड्स प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिये गये हैं। बाकी 4 एपिसोड्स आने वाले दिनों में जारी किये जाएंगे।

    Hero Image
    Jack Ryan Season 4 Review Staring John Krasinski. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jack Ryan Season 4 Review: 2018 में शुरू हुई स्पाइ वेब सीरीज जैक रायन (Tom Clancy's Jack Ryan) अपने सफर के अंतिम पड़ाव पर है। चौथे और आखिरी सीजन में छह एपिसोड्स हैं, जिन्हें दो-दो करके तीन किस्तों में रिलीज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जून को पहले दोनों एपिसोड्स जारी कर दिये गये हैं। बाकी के एपिसोड्स दो-दो के सेट्स में क्रमश: 7 और 14 जुलाई को रिलीज कर दिये जाएंगे। जैक रायन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीजों में शामिल है, जिसका अपना एक अलग दर्शक वर्ग है। स्पाइ सीरीज पसंद करने वालों की वॉचलिस्ट में टॉम क्लैंसी की 'जैक रायन' का नाम जरूर रहता है। 

    क्या है 'जैक रायन सीजन-4' की कहानी?

    जैक रायन के जीवन में होने वाली घटनाओं की टाइमलाइन की बात करें तो उसकी जिंदगी चार साल आगे बढ़ चुकी है और इन चार सालों में वो एनालिस्ट से सीआइए का डिप्टी डारेक्टर बन चुका है।

    इस बार जैक अमेरिकी प्रशासनिक तंत्र में फैले भ्रष्टाचार की जड़े टटोलने में लगा है। म्यांमार में एक ड्रग कार्टेल की जांच करते हुए उसके कुछ ऐसे सुराग मिलते हैं, जिनसे कुछ सीआइए ऑपरेटिव्स के तार आंतकी संगठनों से जुड़े होने का पता चलता है।

    सबसे मुश्किल मिशन पर जैक रायन

    जैक अपने करियर के सबसे बड़ी मिशन पर है। इस बार उसकी लड़ाई अंदर और बाहर के दुश्मनों से है। फिनाले सीजन को मेकर्स ने पहले तीन सीजनों के मुकाबले बड़ा और भव्य बनाने की कोशिश की है। कहानी बर्मा, मैक्सिको, नाइजीरिया और अमेरिका के बीच डोलती रहती है।

    सीजन चार की शुरुआत बर्मा में जैक के टॉर्चर से होती है। इसके बाद कहानी तीसरे सीजन की घटनाओं को फ्लैशबैक में जाती है, जब जैक और जेम्स ने एक न्यूक्लियर वॉर होने से बचाया था। मगर, अब हालात बदल चुके हैं।

    अगर जैक रायन के कैरेक्टर ग्राफ की बात करें तो वो काफी हद तक द फैमिली मैन के श्रीकांत तिवारी की तरह है, जो एक्शन में ज्यादा यकीन नहीं करता। जब तक बातचीत से काम चलता है तो हाथ-पैर चलाने की जरूरत नहीं। चौथे सीजन में जैक का यह मिजाज बना रहता है, मगर सीरीज में एक्शन बढ़ गया है।

    इस किरदार में जॉन क्रैसिंस्की पूरी तरह रम चुके हैं और दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करने लगा है। उनके लिए जैक के किरदार में किसी और कलाकार को देखने की कल्पना भी मुश्किल होती है। 

    वेंडल पियर्स ने जेम्स ग्रीर के किरदार में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, वहीं बेटी गैबरियल ने एलिजाबेथ के किरदार को प्रवाह के साथ निभाया है। माइकल पीना का किरदार प्लॉट को ट्विस्ट देता है। पहले दो एपिसोड्स ने आगे की कहानी के लिए स्टेज सेट कर दिया है। 

    कलाकार: जॉन क्रैसिंस्की, वेंडल पियर्स, जोर्डी मोला, माइकल पीना आदि।

    निर्देशक: कार्लटन क्यूज, ग्राम रोनाल्ड।

    प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    अवधि: लगभग 2 घंटे (2 एपिसोड्स)

    रेटिंग: तीन