Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series July 2023: हॉरर, एक्शन और रोमांस से भरपूर होगा जुलाई, रिलीज के लिए कतार में हैं ये वेब सीरीज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 06:05 PM (IST)

    OTT Web Series Release In July 2023 जुलाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्मों के बाद ओटीटी स्पेस में एंट्री करने वाली हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की डेब्यू वेब सीरीज द ट्रायल का ट्रेलर जारी किया गया था। वहीं अब सीरीज रिलीज होने वाली है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा समेत कई सारे प्लेटफॉर्म जुलाई में नई वेब सीरीज कर रहे हैं।

    Hero Image
    OTT Web Series Release In July 2023, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। OTT Web Series Releases July 2023: नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जिओ सिनेमा समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वेब सीरीज की लाइन लगाने वाले हैं। जुलाई में कई सारी सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, इनमें कुछ तो मोस्ट अवेटेड भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और सीरीज की एक अच्छी लिस्ट की तलाश में हैं तो यहां आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। जानें जुलाई में कौन- कौन सी  वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं...

    इश्क नेक्स्ट डोर (Ishq Next Door)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    रिलीज की तारीख: 3 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: अखिलेश वत्स

    भाषा: हिन्दी

    स्वीट करम कॉफी (Sweet Kaaram Coffee)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    रिलीज की तारीख: 6 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुराम

    भाषा: तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़

    अधूरा (Adhura)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    रिलीज की तारीख: 7 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला

    भाषा: हिन्दी

    किंग द लैंड (King The Land)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज की तारीख: 13 जुलाई, 2023

    भाषा: कोरियन

    द ट्रायल: प्यार कानून धोखा (The Trial: Pyaar Kanoon Dhoka))

    द ट्रायल: प्यार कानून धोखा एक कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज है। सीरीज में काजोल एक स्ट्रॉन्ग लॉयर नायोनिका सेनगुप्ता के किरदार में हैं। उनके साथ एक्टर जीसू सेनगुप्ता भी हैं, जो एक्ट्रेस के पति और एडीशनल जज राजीव सेनगुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं। ये काजोल की डेब्यू सीरीज है।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    रिलीज की तारीख: 14 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: सुपर्न एस वर्मा

    भाषा: हिन्दी

    कोहरा (Kohra)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिलीज की तारीख: 15 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: रणदीप झा

    भाषा: हिन्दी

    सर्फ गर्ल्स हवाई (Surf Girls Hawaii)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    रिलीज की तारीख: 18 जुलाई, 2023

    भाषा: अंग्रेजी

    आवर लॉस्ट समर (TOMORROW X TOGETHER: OUR LOST SUMMER)

    के-पॉप बॉय ग्रुप अपनी पहली डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है। सीरीज सोबिन, योनजुन, बेओमग्यू, तेह्युन और ह्यूनिंगकाई की पर्दे के पीछे की जर्नी दिखाएगा, जब वे कोरिया और अमेरिका के दौरे पर जाने की तैयारी करते हैं।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    रिलीज की तारीख: 28 जुलाई, 2023

    भाषा: कोरियन

    कॉलेज रोमांस सीजन 4 (College Romance Season 4)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    रिलीज की तारीख: 14 जुलाई, 2023

    डायरेक्टर: आशुतोष चतुर्वेदी, पंकज मावची

    भाषा: हिंदी

    comedy show banner
    comedy show banner