Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Trial Trailer: काजोल की डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर खड़े कर देगा रोंगटे, दमदार है 'द ट्रायल' की कहानी

    The Trial Trailer Released बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस डेब्यू वेब सीरीज द ट्रायल चर्चा में बनी हुई है। अब 12 जून को इस कोर्ट रूम ड्रामा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 12 Jun 2023 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    Kajol Debut Web Series The Trial Trailer Released, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Trial Trailer Released: काजोल बॉलीवुड की मंझी हुई कलाकार हैं। एक्ट्रेस अपनी जबरदस्त एक्टिंग और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी डेब्यू वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार कनून धोखा चर्चा बटोर रही है। अब सोमवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो एकदम अलग और दमदार कहानी लिए हुए है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ट्रायल प्यार कानून धोखा एक कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज है। सीरीज में एक्ट्रेस एक स्ट्रॉन्ग लायर नायोनिका सेनगुप्ता के किरदार में हैं। सीरीज में काजोल के साथ एक्टर जीसू सेनगुप्ता भी हैं, जो उनके पति और एडीशनल जज राजीव सेनगुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं।

    क्या है द ट्रायल की कहानी ?

    द ट्रायल का दो मिनट का ट्रेलर कई उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। सीरीज की शुरुआत ही सनसनीखेज केस के साथ शुरू होती है। काजोल ने सीरीज में एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है, जिसे एक बार फिर कोर्ट रूम का हिस्सा बनाना पड़ता है, क्योंकि उसके पति पर एक केस का फैसला सुनाने के लिए रिश्वत के तौर पर फिजिकल रिलेशनशिप का फेवर लेने का आरोप लगता है।

    पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच जूझती नायोनिका 

    एडिशनल जज का ये कारनामा जैसे ही मीडिया में सामने आता है उसे जेल हो जाती है और उसकी सारी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाती है। इसके बाद नायोनिका को अपने बच्चों और खुद के लिए एक बार फिर वकालत शुरू करनी पड़ती है। नायोनिका की जिंदगी धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगती है, लेकिन इस बीच उसकी फर्म उसे एक ऐसा केस लड़ने के लिए दे देती है, जो उसे उसके अतीत की अंधेरी गलियों में फिर लेकर चली जाती है। 

    कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज ?

    द ट्रायल के रिलीज की बात करें तो इसे स्ट्रीम करने की जिम्मेदारी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ली है। सीरीज 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ओटीटी स्पेस में डेब्यू भी करेंगी।