Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Girls Will Be Girls Review: मिस्ड कॉल वाला स्कूल रोमांस, प्यार और तकरार की दिलचस्प कहानी

    Girls Will Be Girls Movie Review ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सिनेमा में बतौर निर्माता अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। उनके प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली ओटीटी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कैसी है और कौन-कौन से कलाकार इसमें मौजूद हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    गर्ल्स विल बी गर्ल्स मूवी रिव्यू (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मनोरंजन का सिलसिला जारी रहता है। आए दिन किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। गुरुवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो पर गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Gilrs) एक मूवी रिलीज हुई है, जो एक स्कूल रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्माण पुशिंग बटन्स स्टूडियो के बैनर तले हुआ है, जिसके मालिक अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) और उनकी पत्नी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) हैं। बतौर कलाकार इन दोनों ने अपनी छाप छोड़ी है और अब निर्माता के तौर पर भी ये कपल इंडस्ट्री में आगाज कर चुका है। आइए जानते हैं कि गर्ल्स विल बी गर्ल्स कैसी फिल्म है।

    क्या है कि गर्ल्स विल बी गर्ल्स की कहानी?

    गर्ल्स विल बी गर्ल्स की एक बेसिक लव स्टोरी ड्रामा स्टोरी है। जिसकी शुरुआत एक स्कूल से होती है, जहां अनुशासन की सख्ती काफी अधिक है। इस स्कूल में एक 18 वर्षीय मीरा किशोर (प्रीति पाणिग्रही) स्टूडेंट पढ़ती है, जो अपने स्कूल के नियम कानून को पूरी तरह से फॉलो करती है।

    ये भी पढ़ें- Agni Review: ओटीटी पर 'अग्नि' देखने से पहले जान लें इसका रिव्यू, फिसलती कहानी में भी दे गई बड़ा संदेश

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    लेकिन उसकी जिंदगी में मोड़ तब आता है, जब उसके स्कूल में न्यू स्टूडेंट श्रीनिवास यानी श्री (केशव बिनॉय किरण) की एंट्री होती है। मीरा श्री को पहली नजर में देखकर पसंद करने लगती है। लेकिन इनकी लव स्टोरी में मीरा की मां अनिला (कनु कुश्रुती ) अहम भूमिका निभाती है, जिसकी वजह से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

    अनिला का किरदार फिल्म की कहानी को और अधिक दिलचस्प बनाता है। किस तरह से श्री की वजह से मां बेटी का रिश्ता तकरार तक पहुंचता है, उसके लिए आपको गर्ल्स विल बी गर्ल्स देखनी पड़ेगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये 90 के दशक की लव स्टोरी की तरफ आपको ले जाएगी।

    डायरेक्शन ने किया इंप्रेस

    गर्ल्स विल बी गर्ल्स के लिए प्लस प्वाइंट इसकी कहानी और डायरेक्शन रहा है। जिसे निर्देशक शुचि तलाटी ने बड़े ही शानदार तरीके पेश किया है। कहानी की नब्ज को बखूबी समझते हुए तलाटी ने गर्ल्स विल बी गर्ल्स को तैयार किया है। डायरेक्शन में उनको फुल मार्क्स जाते हैं, लेकिन सिनेमैटिक ग्राफिक्स के मामले में मूवी थोड़ी सी फिसलती नजर आती है। बता दें कि ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही भी लूट चुकी है।

    फोटो क्रेडिट- Prime Video

    कैसी रही स्टार कास्ट की एक्टिंग 

    कहानी और डायरेक्शन के बाद अब बात करते हैं कि गर्ल्स विल बी गर्ल्स की स्टार कास्ट ने एक्टिंग के साथ कैसा न्याय किया है, तो केशव बिनॉय किरण, प्रीति पाणिग्रही और कनु कुश्रुती ने मिलकर बेहतरीन अदाकारी से अपने-अपने किरदारों को जान फूंकी है।

    फोटो क्रेडिट- Prime Video

    अभिनय के मामले में इन तीनों ने बेहतरीन काम करके दिखाया है, जो प्रशंसा के काबिल है। अगर ओल्ड स्कूल रोमांटिक ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। क्योंकि स्मार्टफोन के जमाने में ये आपको मिस्ड कॉल वाला प्यार याद दिलाएगी।

    ये भी पढे़ें- Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल