Highest Paid TV Actress: दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस, 61 साल की उम्र में टॉम क्रूज को भी कमाई में छोड़ा पीछे
Worlds Highest Paid TV Actress एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस जो कमाई के मामले में बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। पिछले 26 सालों से वह एक शो के साथ जुड़ी हैं जिससे वह इतने रुपये कमा रही हैं जितनी टॉम क्रूज की भी सैलरी नहीं है। चलिए आपको दुनिया की सबसे अमीर टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई शक नहीं है कि टीवी एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स है। टीवी शोज में काम करने वाले छोटे-छोटे सेलेब्स भी दर्शकों के दिलों में घर कर लेते हैं। फिर भी फिल्मी स्टार्स की तुलना में टीवी स्टार्स को कम फीस दी जाती है। मगर अब वक्त बदल रहा है। अब टीवी स्टार्स टॉप फिल्म स्टार्स की तुलना में ज्यादा फीस पा रहे हैं और इसका ताजा उदाहरण एक हालिया रिपोर्ट है जिसमें दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ए-लिस्टर स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया के सबसे अमीर एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) हैं जिनकी साल भर की इनकम 88 मिलियन डॉलर बताई जा रही है जबकि सबसे अमीर एक्ट्रेस निकोल किडमैन हैं जिनकी उम्र 57 साल की है और उनकी सलाना इनकम 31 मिलियन डॉलर है। चलिए आपको दुनिया के सबसे अमीर एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में पता चल गया लेकिन क्या आपको उस सेलेब के बारे में पता है जो दुनिया के सबसे महंगे टीवी स्टार हैं?
हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की कमाई
दुनिया के सबसे महंगे टीवी सेलेब में कोई मेल स्टार नहीं बल्कि 61 साल की फेमस एक्ट्रेस मारिस्का हार्गिटे (Mariska Hargitay) हैं। जी हां, फोर्ब्स के मुताबिक, मारिस्का 2024 की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक साल में करीब 25 मिलियन डॉलर यानी 2.48 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। 2024 के सबसे महंगे सेलिब्रिटीज की लिस्ट में मारिस्का 11वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें- जब Priyanka Chopra से दिल लगा बैठे थे Dwayne Johnson, सबके सामने कबूल कर लिया था प्यार!
Photo Credit - Instagram
इन सितारों को छोड़ा पीछे
आपको जानकर हैरानी होगी कि मारिस्का ने कमाई के मामले में कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
- टॉम क्रूज - 18 मिलियन डॉलर
- जॉन सीना - 23 मिलियन डॉलर
- स्कारलेट जोहानसन - 21 मिलियन डॉलर
- मैट डेमन - 23 मिलियन डॉलर
- जेसन स्टैथम - 24 मिलियन
- जेक गिलेनहाल - 22 मिलियन
मारिस्का हार्गिटे का करियर
मारिस्का हार्गिटे अमेरिकी टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्राइमटाइम ड्रामा 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' में 'ओलिविया बेन्सन' की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। मारिस्का हरजिटे ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' में मिली। इस शो में उन्होंने 26 साल तक काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।