कौन हैं Billie Eilish के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Nat Wolff? इटली में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने बढ़ाई चर्चा
मशहूर सिंगर बिली इलिश (Billie Eilish) अपने गानों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें इटली में कथित बॉयफ्रेंड नेट वोल्फ (Nat Wolff) के साथ रोमांटिक पल बिताते और किस करते देखा गया। फैंस अब नेट वोल्फ जो एक एक्टर और म्यूजिशियन हैं के बारे में जानने को उत्सुक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who is Nat Wolff: मशहूर सिंगर बिली इलिश (Billie Eilish) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें इटली के वेनिस में एक्टर और म्यूजिशियन नेट वोल्फ (Nat Wolff) के साथ रोमांटिक पल बिताते और बालकनी पर किस करते देखा गया।
दोनों की तस्वीरें गॉसिप प्लेटफॉर्म DeuxMoi ने शेयर कीं, जिसमें वे शैंपेन पीते और एक-दूसरे के साथ कोजी मोमेंट में दिखे। यह पहली बार है जब दोनों को इतने करीब देखा गया है, जिससे उनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिली है। आइए जानते हैं, नेट वोल्फ कौन हैं और बिली के साथ उनकी केमिस्ट्री की शुरुआत कैसे हुई।
कौन हैं बिली इलिश के ब्यॉयफ्रेंड?
नेट वोल्फ का जन्म 17 दिसंबर 1994 को लॉस एंजिल्स में हुआ था। वे एक अमेरिकी एक्टर और म्यूजिशियन हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही मनोरंजन जगत में कदम रखा। नेट को सबसे ज्यादा पहचान निकलोडियन की सीरीज The Naked Brothers Band से मिली, जो उनकी मां पॉली ड्रेपर ने बनाई थी।
Photo Credit- X
इस मॉक्यूमेंट्री-स्टाइल शो में नेट अपने छोटे भाई एलेक्स वोल्फ के साथ नजर आए और उन्होंने इसके लिए कई गाने भी लिखे। इसके बाद नेट ने The Fault in Our Stars, Paper Towns, और Death Note जैसी फिल्मों में काम किया, जिससे उनकी एक्टिंग को सराहना मिली।
नेट सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड म्यूजिशियन भी हैं। उन्होंने अपने भाई एलेक्स के साथ मिलकर Nat & Alex Wolff नाम से म्यूजिक बैंड बनाया और Black Sheep, Public Places, और Table for Two जैसे एल्बम रिलीज किए।
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Chris Martin का इशारा, Dakota Johnson की फिल्म का किया जिक्र
बिली इलिश के साथ कैसे शुरू हुई नजदीकियां?
बिली और नेट की मुलाकात 2023 में लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम गाला में हुई थी। दोनों ने टूरेट सिंड्रोम (Tourette Syndrome) को लेकर बॉन्डिंग की, क्योंकि दोनों को यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। नेट ने Variety को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “बिली को इंटरव्यू में देखकर मुझे लगा कि वो हममें से एक है। हमने इस बारे में बात की कि कैसे हम अपने लक्षणों को छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के सामने ऐसा नहीं करना पड़ता।”
Photo Credit- X
2024 में नेट ने बिली के Hit Me Hard and Soft टूर के नॉर्थ अमेरिकन लेग में अपने भाई एलेक्स के साथ ओपनिंग एक्ट के तौर पर परफॉर्म किया। इसके अलावा, नेट बिली के गाने “Chihiro” के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए, जिसे बिली ने खुद डायरेक्ट किया था। इस वीडियो में उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा।
रिलेशनशिप की अफवाहें कब शुरू हुईं?
बिली और नेट के रिलेशनशिप की अफवाहें मार्च 2025 में शुरू हुईं थीं, जब दोनों को न्यूयॉर्क सिटी में एक साथ देखा गया। वे एक म्यूजिक अवॉर्ड शो में साथ दिखे थे। उस वक्त एक सूत्र ने DailyMail को बताया कि “बिली और नेट सिर्फ दोस्त हैं,” लेकिन फैंस को उनकी नजदीकियों पर शक था। नेट ने बिली के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर कमेंट्स भी किए, जब किसी ने बिली के गाने खुद न लिखने का दावा किया।
वेनिस में रोमांटिक पल
वहीं अब 8 जून 2025 को वेनिस में बिली और नेट को बालकनी पर किस करते और शैंपेन का मजा लेते देखा गया जिसने दोनों के रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है। दोनों ग्रे टी-शर्ट्स में कैजुअल लुक में थे। बिली ने अपने डिजिटल कैमरे से नेट की तस्वीरें भी खींचीं और फिर दोनों ने सेल्फी ली। इन तस्वीरों ने उनकी डेटिंग की खबरों को लगभग कन्फर्म कर दिया। PageSix के मुताबिक, 2024 में DeuxMoi ने दावा किया था कि दोनों “100%” डेट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।