Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy Awards 2025 Winners List: ग्रैमी अवॉर्ड्स में Beyonce का जलवा, टेलर-बिली को पछाड़ जीते दो अवॉर्ड्स

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:17 AM (IST)

    Grammy Awards 2025 Winners List संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। आज यानी 3 फरवरी को इसका प्रीमियर हो रहा है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में संगीत की दुनिया में किन दिग्गज सितारों ने अपने नाम यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड किया है चलिए उनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    ग्रैमी अवॉर्ड्स की विनर्स लिस्ट आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत जगत में ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards 2025) का एक खास महत्व है। हर साल की तरह इस साल भी यानी साल 2025 में ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस बार 67वां ग्रैमी 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हो रहा है जिसका प्रीमियर भारत में 3 फरवरी को है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 3 फरवरी को सुबह 6.30 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ग्रैमी अवॉर्ड्स को देखा जा सकता है। इस बार विजेता बनने की रेस में टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) से लेकर बियॉन्से (Beyonce) तक जैसे सितारे थे। 

    चलिए आपको बताते हैं कि इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में संगीत की दुनिया के किन दिग्गजों ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया, देखिए लिस्ट...

    यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: बिना कपड़ों के ग्रैमी में पहुंचीं Kanye West की वाइफ Bianca, गार्ड्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

    • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - एमी एलन (Ammy Allen)

    • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - डेनियल निगरो (Daniel Nigro)

    • बेस्ट कंट्री सॉन्ग - केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)

    • बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) - डोएची (Doechii)

    • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) - सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)

    • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग - वन हेललूजाह (One Hallelujah)

    • बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग) - बियॉन्से (Beyonce) 

    • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम - कैरन स्लैक (Karen Slack)

    • बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) - द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)

    • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट - चापेल रोअन (Chappel Roan)

    • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग) - शकीरा (Shakira)

    • बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग) - रैप्सडी (Rapsody)

    • बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस (डाई विद ए स्माइल) - लेडी गागा (Lady Gaga) और ब्रून मार्स (Bruno Mars)

    • सॉन्ग ऑफ द ईयर (नॉट लाइक अस) - केंड्रिक लमर (Kendrick Lamar)

    • एल्बम ऑफ द ईयर (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग) - बियॉन्से 

    किसने-किसने किया परफॉर्म

    ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में कई सितारों ने खास परफॉर्मेंस से महफिल में चार-चांद लगाए। ब्लू कलर की ड्रेस में परी बनकर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सबरीना कारपेंटर ने मंच पर रंग जमा दिया। सबरीना के अलावा शाबूजे (Shaboozey), डोएची, बेंसन (Benson) और चापेल रोअन जैसे सेलिब्रिटीज ने मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ग्रैमी नाइट्स की रौनक चार गुना बढ़ा दी।

    यह भी पढ़ें- 'गोपी बहू' पहुंची हॉलीवुड, इस एक्टर को लगी 'साथ निभाना साथिया' की लत, कोकिलाबेन को बताया दुष्ट