'गोपी बहू' पहुंची हॉलीवुड, इस एक्टर को लगी 'साथ निभाना साथिया' की लत, कोकिलाबेन को बताया दुष्ट
हिंदी टीवी सीरियल्स में ड्रामे की कमी नहीं होती है। कुछ सीन्स तो आइकॉनिक बन जाते हैं और उनका विदेशों में भी फुल क्रेज दिखाई देता है। साथ निभाना साथिया के साथ भी कुछ ऐसा ही है। एक हॉलीवुड एक्टर ने खुलासा किया है कि उसे इस सीरियल की लत लग गई है। उसने गोपी बहू के एक सीन पर क्या कहा जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya) टीवी के सबसे हाई रेटिंग वाले डेली सोप में से एक है। शो के सीन जितने आइकॉनिक रहे, कैरेक्टर्स ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की। इस सीरियल के फैन सिर्फ भारत नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी हैं। शायद ही आपको पता हो कि एक हॉलीवुड स्टार को तो इस सीरियल की लत ही लग गई।
जी हां, एक हॉलीवुड एक्टर ने खुलासा किया है कि उसे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल साथ निभाना साथिया की लत लग गई थी। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसे साथ निभाना साथिया का कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद है और कौन सा कैरेक्टर वह नापसंद करता था।
साथ निभाना साथिया की लग गई थी लत
यह हॉलीवुड अभिनेता कोई और नहीं बल्कि काल पेन (Kal Penn) हैं जो हाल ही में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आए थे। वह बॉलीवुड और हिंदी टीवी शोज को काफी पसंद करते हैं। वह हिंदी सीखने के लिए सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स भी देखते हैं। हिंदी सीखने के चक्कर में उन्होंने एक बार साथ निभाना साथिया देखा और उन्हें इसकी लत लग गई।
यह भी पढ़ें- सास को Ankita Lokhande से चाहिए पोता-पोती, बच्चे के लिए बहू के पीछे पड़े सब, बोलीं- 'जब करना होगा...'
Kal Penn - Instagram
गोपी के लैपटॉप धोने वाले सीन पर बोले एक्टर
काल पेन ने बताया कि वह साथ निभाना साथिया में कोकिलाबेन को बुरा समझते हैं, जबकि गोपी बहू का लैपटॉप धोने वाला सीन मीम मटेरियल है। शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में काल पेन ने कहा, "जब भी मैं भारत में काम करता हूं, मैं दो महीने पहले एडवांस में ही स्क्रिप्ट लेने की कोशिश करता हूं। "हिंदी सीखने और उसमें बने रहने का एक तरीका सीरियल देखना है। इसलिए मुझे साथ निभाना साथिया की लत लग गई, जैसे कोकिला बेन एक बदमाश है।"
Kal Penn - Instagram
काल पेन ने कहा, "आप उससे कभी मिलना नहीं चाहेंगे और गोपी जाहिर तौर पर एक मीम मटेरियल है जैसे गोपी लैपटॉप धो रही है। मैं अपने गैर-भारतीय दोस्तों को कैसे समझाऊं कि ये एपिसोड कितने अच्छे हैं, इसका कोई तरीका नहीं है। हाल ही में इसका मुझ पर प्रभाव पड़ा है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।