Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy Awards 2025 Nominations: Beyonce के नाम रहे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, दो लोगों का भारत से भी है कनेक्शन

    67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) के नॉमिनेशनंस की घोषणा हो गई। बियॉन्से ने 11 नॉमिनेशन्स के साथ बाजी मारी है। सबरीना कारपेंटर को 6 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं भारतीय मूल के रिकी केज को चौथी बार ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला है। अनुष्का शंकर का भी नाम नॉमिनेटेड है। बियॉन्से ने अपने करियर में 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 09 Nov 2024 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    रिकी केज और बियॉन्से को मिला नॉमिनेशन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 67वें ग्रैमी अवार्ड्स (67th Grammy Awards) के लिए नॉमिनेशन लिस्ट का एलान हो चुका है। इस बार 94 कैटगरी में नॉमिनेशन हुए हैं। इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन बियॉन्से को मिले हैं। उन्हें 11 प्रमुख श्रेणियों में नामांकन मिला है। बियॉन्स के नाम वैसे भी सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार पाने वालों में दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 32 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बियॉन्से को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

    इनमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट कंट्री एल्बम और बहुत कुछ शामिल हैं। इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारतीय संगीतकार रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। रिकी केज का ये चौथा ग्रैमी नॉमिनेशन है। रिकी केज के अलावा भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर का नाम भी इस लिस्ट में है

    बियॉन्से के साथ, चार अन्य महिला कलाकारों को इसके लिए नॉमिनेट किया है जिनमें टेलर स्विफ्ट,बिली एलिश, चैपल रोन और सबरीना कारपेंटर का नाम है। इन सभी को टॉप तीन कैटेगरी रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर और एल्बम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हाकनसन का हुआ निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस

    अन्य प्रमुख दावेदारों में चार्ली एक्ससीएक्स, बिली एलिश, केंड्रिक लैमर और पोस्ट मेलोन शामिल हैं इन सभी को सात-सात कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। सबरीना कारपेंटर,चैपल रोन और टेलर स्विफ्ट छह-छह नामांकन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आइए जानते हैं नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट यहां-

    सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए

    - बियॉन्से: टेक्सास होल्ड ‘एम

    - बिली ऐलिश: बर्ड्स ऑफ अ फेदर

    - चैपेल रोअन: गुड लक, बेब!

    - केंड्रिक लैमर: नॉट लाइक अस

    - लेडी गागा और ब्रूनो मार्स: डाई विद अ स्माइल

    - सबरिना कारपेंटर: प्लीज प्लीज प्लीज

    - शाबूजी: ए बार सॉन्ग (टिप्सी)

    - टेलर स्विफ्ट और पोस्ट मेलोन: फोर्टनाइट

    रिकॉर्ड ऑफ द ईयर के लिए

    - बीटल्स का गाना 'नाउ एंड देन'

    - बियॉन्से का गाना 'टेक्सास होल्ड 'एम''

    - बिली आयलिश का गाना 'बर्ड्स ऑफ अ फेदर'

    - चैपल रोआन का गाना 'गुड लक, बेब!'

    - चार्ली एक्ससीएक्स का गाना '360'

    - केंड्रिक लैमर का गाना 'नॉट लाइक अस'

    - सबरीना कारपेंटर का गाना 'एस्प्रेसो'

    - टेलर स्विफ्ट और पोस्ट मेलोन का गाना 'फोर्टनाइट'

    एल्बम ऑफ द इयर

    -आंद्रे 3000 - न्यू ब्लू सन

    -बेयॉन्से - काउबॉय कार्टर

    -बिली एलिश - हिट मी हार्ड एंड सॉफ्ट

    -चैपल रोन - द राइस एंड फॉल ऑफ मिडवेस्ट प्रिंसेज

    -चार्ली XCX - ब्रैट

    -जैकब कोलियर - डीजेसी वॉल्यूम 4

    -सबरीना कारपेंटर - शार्ट एंड स्वीट

    -टेलर स्विफ्ट - द टार्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट

    बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए

    - अनुष्का शंकर: Chapter II: How Dark It Is Before Dawn

    - क्रिस रेडिंग: Visions of Sounds De Luxe

    - राधिका वेकारिया: Warriors of Light

    - रिकी केज: Break of Dawn

    - रयूची सकामोटो: Opus

    बेस्ट न्यू आर्टिस्ट

    बेन्सन बून

    Doechii

    चैपल रोन

    khruangbin

    Raye

    सबरीना कार्पेंटर

    शबूजी

    टेडी स्विम्स

    बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्म के लिए

    - Beyoncé - Bodyguard

    - Billie Eilish - Birds of a Feather

    - Chappell Roan - Good Luck, Babe!

    - Charli XCX - Apple

    - Sabrina Carpenter - Espresso

    यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार...! आ गया Stranger Things Season 5 टीजर, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर