Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुआ इंतजार...! आ गया Stranger Things Season 5 टीजर, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 10:28 AM (IST)

    नेटफ्ल‍िक्‍स की वेब सीरीज स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। बहुत जल्द इसका आखिरी सीजन आने वाले है। अब हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके फाइनल एपिसोड का टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें इस सीजन के 5 एपिसोड के टाइटल की घोषणा की गई है। फैंस इसके बाद से अपकमिंग सीजन के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

    Hero Image
    सामने आया स्ट्रेंजर थिंग्स के फाइनल एपिसोड

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स के फैंस,तैयार हो जाइए! स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और लास्ट सीजन आधिकारिक तौर पर 2025 में वापसी करने वाला है। 6 नवंबर को "In the fall of 1987" के नाम से इसका एक नया टीजर जारी किया गया। आखिरी सीजन होने की वजह से इसको लेकर अलग ही हाइप बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स और डफर ब्रदर्स सीरीज को लेकर काफी अपडेट देते रहते हैं। टीजर में 5 एपिसोड के टाइटल के साथ फाइनल रिलीज डेट का एलान किया गया। इसका टाइटल द क्रॉल', द वैनिशिंग ऑफ, द टर्नबो ट्रैप, सॉर्सेरर, शॉक जॉक, एस्केप फ्रॉम कैमाजोट्ज,द ब्रिज और द राइटसाइड अप है।

    टीजर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

    सारे ही टाइटल्स ने फैंस के अंदर अलग ही एक्साइटमेंट जगा दी है। वहीं दूसरा टाइटल जिसका शीर्षक द वैनिशिंग ऑफ ___ ने उनके अंदर एक अलग ही जिज्ञासा पैदा कर दी है। फैंस अब ये सोच रहे हैं कि कौन आएगा और क्या गायब होगा कुछ पता नहीं।

    यह भी पढ़ें: Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हाकनसन का हुआ निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस

    सीरीज में बॉबी ब्राउन, नतालिया पोर्टमैन, फिन वोल्फहार्ड, जो कैरी जैसे कई सितारे हैं। अभी तक इसके चार सीजन आ चुके हैं जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

    इससे पहले एक बीटीएस वीडियो जारी करते हुए Noah Schnapp जो विल बायर्स की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं ने सीरीज के बारे में अपना एक्साइटमेंट शेयर किया था। उन्होंने कहा कि आने वाला सीजन अब तक का सबसे अच्छा सीजन होगा। शो के निर्माता डफर ब्रदर्स (Duffer Brothers) ने हाल ही में पुष्टि की कि वे फिल्म की आधी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। क्रिसमस 2024 तक इसकी शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।

    कितने सीजन आ चुके हैं?

    स्ट्रेंजर थिंग्स एक अमेरिकी साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज का पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज हुआ था। दूसरा सीजन 2017 में आया था। तीसरा 2019 में और चौथा साल 2022 में आया था। अब इसका आखिरी सीजन अगले साल आने की उम्मीद है। बता दें कि स्ट्रेंजर थिंग्स का ये आखिरी सीजन जरूर है लेकिन इसकी फ्रेंचाइजी जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Stranger Things Season 5: नेटफ्लिक्स ने जारी किया Stanger things का BTS वीडियो, इन नए कलाकारों की होगी एंट्री