Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हाकनसन का हुआ निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:14 PM (IST)

    Kiki Hakansson Died मनोरंजन जगत से इस वक्त दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। विश्व की पहली विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वालीं मशहूर मॉडल किकी हाकनसन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके देहांत की सूचना परिवार की तरफ से दी गई है। किकी हाकनसन की मौत की खबर सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है।

    Hero Image
    नहीं रहीं दिग्गज मॉडल किकी हाकनसन (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kiki Hakansson Passed Away: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को मनोरंजन जगत का एक बड़ा इवेंट माना जाता है। इस कॉम्पटिशन को जीतने वाली मॉडल भी एक सुपरस्टार बन जाती है। ऐसी ही कुछ पहचान दुनिया की पहली विश्व सुंदरी बनीं स्वीडन की मॉडल किकी हाकनसन की थी। लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किकी हाकनसन (क्रर्स्टिन मार्गरेटा हाकनसन) का निधन हो गया है और 95 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। किकी की मौत की खबर सामने आते ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में मातम पसर गया है और उनके फैंस को दिल भी टूट गया है। 

    नहीं रहीं दिग्गज मॉडल किकी हाकनसन

    दुनियाभर की लाखों मॉडल की प्रेरणा किकी हाकनसन की निधन की सूचना मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है। जिसमें किकी की तस्वीर सहित परिवार की तरफ से उनकी मौत की जानकारी की बात कही गई है। पोस्ट के अनुसार- बीते 4 नवंबर को कैलिफॉर्निया स्थित अपने आवास पर किकी ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया छोड़ दी है। उनके बेटे क्रिस एंडरसन जूलिया मोर्ले को भेजे एक एक नोट में लिखा है-

    ये भी पढ़ें- Miss World 2024: अब तक ये भारतीय हसिनाएं कर चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम, देखें पूरी लिस्ट

    मेरी मां वास्तविक, दयालु, प्यार करने वालीं एक मजेदार इंसान थीं। उनमें हास्य और बुद्धि का शानदार मेल और समझ देखने को मिलती थी। इसके अलावा वह एक बड़े दिल भी रखती थीं।

    इस तरह से एंडरसन से मां के निधन की दुखद समाचार दिया है। मालूम हो कि 17 जून 1929 में किकी हाकनसन का जन्म हुआ था। ऐतिहासिक मॉडलिंग करियर के लिए उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाएगा। इतना ही नहीं ये फील्ड उनके अहम योगदान का कर्जदार रहेगा।

    1951 में जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब

    आज के दौर में मिस वर्ल्ड के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर जैसे पॉपुलर नाम जहन में आएंगे। लेकिन दुनिया की पहली मिस वर्ल्ड के तौर पर किकी हाकनसन का नाम मौजूद रहेगा। 1951 में उन्होंने लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।

    इसी साल किकी को मिस स्वीडन भी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में एक नई क्रांति का उदय हुआ। खास बात ये थी कि वह पहली ऐसी मॉडल रहीं, जिन्होंने बिकिनी में विश्व सुंदरी का खिताब पहना था।

    ये भी पढ़ें- Miss World 2024: काफी रोमांचक है मिस इंडिया वर्ल्ड Sini Shetty का सफर, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें