ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Chris Martin का इशारा, Dakota Johnson की फिल्म का किया जिक्र
डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीड Materialists को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ पेड्रो पास्कल और क्रिस इवांस नजर आने वाले हैं। इस बीच क्रिस मार्टिन ने डकोटा की फिल्म का अपने शो में खास अंदाज में जिक्र किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने हाल ही में अपनी कथित गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson Movie) की अपकमिंगर फिल्म ‘मटेरियलिस्ट्स’ को अपने कॉन्सर्ट में शानदार सपोर्ट दिया है। ये खबर थोड़ी हैरान करने वाली है क्योंकि हाल ही में डकोटा और क्रिस के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। क्रिस के लेटेस्ट शाउटआउट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट में शाउटआउट
हाल ही में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर रुककर दर्शकों को धन्यवाद दिया और फिर आगे कहा, “सभी को ढेर सारा प्यार। ‘मटेरियलिस्ट्स’ देखना न भूलें। हम आपसे प्यार करते हैं।” इसके बाद वह स्टेज से चले गए। इस पल का वीडियो सेलिब्रिटी गॉसिप अकाउंट ड्यूक्समोई ने शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन था, “वे टूटे नहीं हैं”।
Photo Credit- X
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या क्रिस और डकोटा का ब्रेकअप वाकई हुआ है या वे फिर से साथ हैं।
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के सालों बाद भी नहीं भूली Nick Jonas को एक्स गर्लफ्रेंड, ग्रैमी विनर सिंगर ने खोली दिल की बात
ब्रेकअप की अफवाहें और रिश्ते का इतिहास
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन की डेटिंग की खबरें पहली बार 2017 में सामने आई थीं, जब उन्हें लॉस एंजिल्स के एक रेस्तरां में साथ देखा गया था। डकोटा, जो ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की अभिनेत्री हैं, और क्रिस, जो कोल्डप्ले के लीड सिंगर हैं, ने अपने रिश्ते को ज्यादातर निजी रखा था। 2018 में डकोटा के पिता डॉन जॉनसन ने उनके रिश्ते की पुष्टि की थी। 2020 में सगाई की अफवाहें उड़ीं, और 2024 में यह बताया गया कि वे कई सालों से सगाई कर चुके हैं, लेकिन शादी की जल्दी में नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में उनके ब्रेकअप की खबरें कई बार आ चुकी हैं।
हालांकि, 4 जून 2025 को पीपल मैगजीन ने बताया था कि क्रिस और डकोटा का लगभग आठ साल का रिश्ता खत्म हो गया है, और इस बार यह “अंतिम” लगता है। सूत्रों ने कहा कि उनके बिजी शेड्यूल और करियर की प्राथमिकताओं ने रिश्ते पर असर डाला है। डकोटा को 2 जून को न्यूयॉर्क में बिना सगाई की अंगूठी के देखा गया था, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी।
‘मटेरियलिस्ट्स’ और डकोटा का प्रमोशन
डकोटा जॉनसन की नई फिल्म ‘मटेरियलिस्ट्स’ की बात करें तो ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें क्रिस इवांस और पेड्रो पास्कल भी हैं। यह फिल्म 13 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। डकोटा ने हाल ही में न्यूयॉर्क में ‘लेट नाइट विद सेथ मेयर्स’ शो में इस फिल्म का प्रमोशन किया।
Photo Credit- X
वह एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आईं, जिसे फैंस ने उनके ब्रेकअप के बाद “रिवेंज ड्रेस” कहा था। फिल्म न्यूयॉर्क में एक लव ट्रायंगल की कहानी है, जिसे सेलीन सॉन्ग ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें- मशहूर रैपर Eminem ने Meta पर ठोका 900 करोड़ का केस, कॉपीराइट से जुड़ा है मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।