Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप के सालों बाद भी नहीं भूली Nick Jonas को एक्स गर्लफ्रेंड, ग्रैमी विनर सिंगर ने खोली दिल की बात

    हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas) प्रियंका चोपड़ा से शादी करने से पहले भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हाल ही में उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड जो ग्रैमी विनर सिंगर हैं उन्होंने सालों बाद निक को याद किया है। सिंगर ने लेटेस्ट पॉडकास्ट में अपने ब्रेकअप पर बात की है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 07 Jun 2025 12:22 PM (IST)
    Hero Image
    सिंगर ने किया एक्स ब्वॉयफ्रेंड को किया याद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर सेलेब्स के डेटिंग किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने एक पॉडकास्ट में उनके साथ टूटे रिश्ते पर बात की साथ ही कई बातों का खुलासा भी किया। बता दें कि ये सिंगर ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं पॉप स्टार माइली साइरस की जिन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास के बारे में एक बात कही है जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों का रिश्ता भले ही सालों पहले खत्म हो गया हो, लेकिन माइली ने कहा, “नाइली हमेशा के लिए”। ‘एवरी सिंगल एल्बम’ पॉडकास्ट में माइली ने अपने और निक के रिश्ते और ब्रेकअप की बातें साझा कीं, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।

    माइली और निक का पुराना रिश्ता

    माइली साइरस और निक जोनास, दोनों ही डिज्नी चैनल के सितारे रहे हैं। उनका रिश्ता 2006 से 2007 तक रहा और 2009 में कुछ समय के लिए फिर से जुड़ा था। उस समय फैंस ने उनके जोड़े को ‘नाइली’ नाम दिया था। माइली, जो अब 32 साल की हैं, ने पॉडकास्ट में बताया कि जब निक ने उनसे ब्रेकअप किया, तो वह बहुत दुखी हुई थीं। उन्होंने अपने 2010 के एल्बम ‘कैन्ट बी टेम्ड’ में गाना ‘टेक मी अलॉन्ग’ लिखा, जो उनके ब्रेकअप की फीलिंग्स को दिखाता है।

    ये भी पढ़ें- Daredevil फेम एक्टर Devin Harjes का 41 साल की उम्र निधन, कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता

    ब्रेकअप का दर्द और निक के लिए प्यार

    माइली ने बताया कि निक ने उनके साथ टूर करने के बजाय जोनास ब्रदर्स के साथ टूर करने का फैसला किया था। माइली को यह समझ नहीं आया कि निक डिज्नी की इमेज से अलग होने की कोशिश में उनके साथ ऐसा क्यों नहीं कर सके। माइली ने कहा, “वह जोनास ब्रदर्स के साथ स्टीवी वंडर के साथ परफॉर्म कर रहे थे, और मुझे ऐसा मौका कभी नहीं मिला।” इस बात ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया था।

    हालांकि, माइली ने निक और उनके परिवार के लिए अपने दिल में प्यार और सम्मान बरकरार रखा है। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मुझे निक पसंद हैं। वह अब शादीशुदा हैं, उनकी बेटी है, हम सब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन नाइली हमेशा के लिए!” माइली ने यह भी मजाक में कहा कि निक और उनके पूर्व पति लियाम हेम्सवर्थ अभी भी उनकी बातों में “ताने” सुनते रहते हैं।

    निक की पर्सनल लाइफ और माइली से दोस्ती

    निक जोनास अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी मालती है। माइली ने निक की मौजूदा जिंदगी की तारीफ की और कहा कि वह उनके लिए खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह और निक अब अच्छे दोस्त हैं, और उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है। माइली ने अपने नए एल्बम ‘समथिंग ब्यूटीफुल’ के बारे में भी बात की, जिसमें उनके गाने उनकी जिंदगी के अनुभवों को दर्शाते हैं।

    माइली इन दिनों अपने नए एल्बम ‘समथिंग ब्यूटीफुल’ को लेकर सुर्खियों में हैं जो 30 मई को रिलीज हुआ है, जिसे उन्होंने ‘पॉप ओपेरा’ बताया है। इस एल्बम के साथ एक फिल्म भी जून में रिलीज होगी, जो उनके फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा।

    ये भी पढ़ें- मशहूर रैपर Eminem ने Meta पर ठोका 900 करोड़ का केस, कॉपीराइट से जुड़ा है मामला