Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daredevil फेम एक्टर Devin Harjes का 41 साल की उम्र निधन, कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:46 PM (IST)

    ‘डेयरडेविल’ ‘ब्लू ब्लड्स’ और ‘बोर्डवॉक एम्पायर’ जैसी वेब सीरीज में अभिनय का जलाव दिखाने वाले हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डेविन हरजेस (Devin Harjes) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर कई साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। डेविन के जाने से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है।

    Hero Image
    हॉलीवुड अभिनेता डेविन हरजेस का हुआ निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Devin Harjes Passed Away: हॉलीवुड अभिनेता डेविन हार्जेस, जो ‘बोर्डवॉक एम्पायर’, ‘डेयरडेविल’ और ‘ब्लू ब्लड्स’ जैसे मशहूर टीवी शोज में अपने किरदारों के लिए जाने जाते थे, का 41 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, डेविन का निधन 27 मई 2025 को न्यूयॉर्क शहर के माउंट सिनाई वेस्ट अस्पताल में हुआ। उन्हें फरवरी 2025 में कैंसर का पता चला था, और कुछ ही महीनों में उनकी हालत बिगड़ गई। उनके निधन से हॉलीवुड और फैंस में शोक की लहर है।

    बोर्डवॉक एम्पायर में निभाया यादगार किरदार

    डेविन हार्जेस का जन्म 29 जुलाई 1983 को टेक्सास के लब्बॉक में हुआ था। बचपन में वह घोड़ों और जानवरों के बीच बड़े हुए, और इनके प्रति उनका प्यार हमेशा रहा। बाद में उनकी रुचि एक्टिंग की ओर बढ़ने लगी। कॉलेज में एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद वह न्यूयॉर्क शहर चले गए, जहां उन्होंने स्टूडेंट फिल्मों, ऑफ-ब्रॉडवे नाटकों और इंडिपेंडेंट सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की।

    डेविन ने ‘बोर्डवॉक एम्पायर’ में मशहूर बॉक्सर जैक डेम्पसी का किरदार निभाया, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। इसके अलावा, उन्होंने ‘डेयरडेविल’ में रिकर्स आइलैंड के नर्स ऑस्कर और ‘गोथम’ में बैंक गार्ड क्लाइड के किरदार निभाए।

    ये भी पढ़ें- ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ फेम Sam Gardiner का सड़क हादसे में निधन, 24 साल की उम्र में गई जान

    डेविन के फेमश शोज

    डेविन के अन्य टीवी क्रेडिट्स में ‘ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक’, ‘एफबीआई’, ‘एलिमेंट्री’ और ‘मैनिफेस्ट’ शामिल हैं, जहां उन्होंने सीजन 3 में पीट बायलर का किरदार निभाया। उनकी फिल्मों में ‘रेबेल इन द राय’, ‘बॉयज ऑफ समर’ और ‘द फॉरेस्ट इज रेड’ शामिल हैं, जिनमें से आखिरी फिल्म के लिए उन्हें इटली के टोलेंटिनो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला।

    को-एक्टर्स ने दी डेविन को श्रद्धांजलि

    डेविन के को-एक्टर्स ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। डायरेक्टर एंटोनियो डि फोंजो ने लिखा, “डेविन एक शानदार अभिनेता और दोस्त थे। उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी थी।” फिल्ममेकर डेब्रा मार्कोविट्ज ने कहा, “वह बहुत कम उम्र में चले गए।”

    डेविन के परिवार में उनके माता-पिता रैंडी और रोसैन हार्जेस, बहन ट्रिश और उनके पति जस्टिन केली, भतीजे ट्रिस्टिन और सॉयर, भतीजियां रॉरी और चार्ली, पूर्व पत्नी और ‘गोथम’ की अभिनेत्री शिवा शोभिता और उनकी प्यारी बिल्ली मॉड शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- एमी अवॉर्ड विनर दिग्गज अभिनेत्री Loretta Swit का 87 साल की उम्र में निधन, टीवी शोज के जरिए मिली थी पहचान