Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ फेम Sam Gardiner का सड़क हादसे में निधन, 24 साल की उम्र में गई जान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:56 AM (IST)

    रेस अक्रॉस द वर्ल्ड के एक्स कंटेस्टेंट सैम गार्डिनर (Sam Gardiner) को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी भयंकर सड़क हादसे में मौत हो गई है। परिवार की ओर से एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की गई है। इस दुख खबर से फैंस को सदमे में डाल दिया है।

    Hero Image
    ट्रैवल सीरीज के एक्स कंटेस्टेंट सैम गार्डिनर का हुआ निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Gardiner Dies In Accident: बीबीसी की मशहूर ट्रैवल सीरीज ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ के प्रतियोगी सैम गार्डिनर का 24 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। यह हादसा 26 मई 2025 को मैनचेस्टर के पास गैटली में A34 रोड पर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के अनुसार, सैम एक सफेद वोक्सवैगन गोल्फ R एस्टेट कार चला रहे थे, जो सड़क से उतरकर पलट गई और साइड में रुक गई। सैम अकेले कार में थे और गंभीर चोटों के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 मई को उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार ने इस दुखद खबर पर एक भावुक बयान जारी किया है।

    मां के साथ शो में लिया था हिस्सा

    सैम ने 2020 में ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ के दूसरे सीजन में अपनी मां जो गार्डिनर के साथ हिस्सा लिया था। मेक्सिको से अर्जेंटीना तक की उनकी यात्रा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सैम और उनकी मां की जोड़ी अपनी खास बॉन्डिंग और रोमांचक यात्रा के लिए जानी गई। हालांकि, पैसे खत्म होने के कारण वे फाइनल राउंड में हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन सैम ने इसे “जिंदगी बदलने वाला अनुभव” बताया था। सैम ने शो में कहा था, “मैं और मां बहुत करीब हैं, हम अक्सर एक जैसा सोचते और बोलते हैं।”

    ये भी पढ़ें- एमी अवॉर्ड विनर दिग्गज अभिनेत्री Loretta Swit का 87 साल की उम्र में निधन, टीवी शोज के जरिए मिली थी पहचान

    गहरे सदमें सैम का परिवार

    सैम के माता-पिता जो और एंड्रयू ने बयान में कहा, “हम अपने प्यारे बेटे सैम को इस भयानक हादसे में खोकर टूट गए हैं। सैम बहुत जल्दी चला गया, लेकिन उसकी खुशी, ऊर्जा और प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा।” उन्होंने सैम को वफादार, मजेदार और परिवार के लिए समर्पित बताया। सैम स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर एक लैंडस्केप गार्डनर के रूप में काम करते थे और एक पारिवारिक जन्मदिन समारोह के लिए मैनचेस्टर आए थे।

    शो के मेकर्स ने भी जताया दुख

    ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ के प्रवक्ता ने कहा, “सैम के निधन की खबर से हम सभी दुखी हैं। सैम और उनकी मां जो की जर्नी ने दर्शकों को उनके जज्बे और प्यार से बांध लिया था।” सोशल मीडिया पर फैंस ने भी सैम को श्रद्धांजलि दी, एक फैन ने लिखा, “सैम बहुत जल्दी चले गए, उनकी आत्मा को शांति मिले।”

    ये भी पढ़ें- Mission: Impossible: The Final Reckoning के साथ Tom Cruise ने दी फ्रेंचाइजी को विदाई? फोटोज शेयर कर हुए इमोशनल