Mission: Impossible: The Final Reckoning के साथ Tom Cruise ने दी फ्रेंचाइजी को विदाई? फोटोज शेयर कर हुए इमोशनल
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल ना सिर्फ दुनिया में बल्कि भारत में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ये इस सीरीज का फाइनल पार्ट था और अभी तक इसके आठ पार्ट्स आ चुके हैं। सीरीज का पहला पार्ट साल 1996 में रिलीज हुआ था। अब जर्नी की समाप्ति के साथ ही टॉम क्रूज में एक पोस्ट शेयर कर अपनी यात्रा को रोमांचक बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के पहले पार्ट को 30 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में इस सीरीज की आखिरी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल - द फाइन रेकनिंग (Mission: Impossible – The Final Reckoning) के नाम में रिलीज हुई। फिल्म में अपने फेवरेट एक्टर को दोबारा से पर्दे पर एक्शन करता देख फैंस उत्साहित हो गए और उनकी जमकर तारीफ भी की।
टॉम क्रूज ने पोस्ट के जरिए शेयर की फीलिंग
साल 1996 में टॉम क्रूज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में पहली बार एजेंट ईथन हंट के किरदार में नजर आए। इसने न केवल उनके करियर बल्कि एक्शन फिल्मों को देखने के तरीके को ही हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। अब फाइनल पार्ट के बाद एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए अपने उस एक्सपीरियंस को याद किया और उसे जीवन भर का रोमांच बताया।
यह भी पढ़ें: एमी अवॉर्ड विनर दिग्गज अभिनेत्री Loretta Swit का 87 साल की उम्र में निधन, टीवी शोज के जरिए मिली थी पहचान
अभी तक आ चुके हैं आठ पार्ट
62 वर्षीय अभिनेता 1996 से अब तक आठ ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ ला चुके हैं। अब टॉम ने सोशल मीडिया पर मिशन: इम्पॉसिबल फ्रेंचाइज से पुरानी यादों को ताजा करने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने इन फिल्मों में जिन निर्देशकों के साथ काम किया है,उन सभी के साथ उनकी फोटो है। इसी के साथ ही एक्शन से भरपूर और पर्दे के पीछे के क्षणों को भी दिखाया गया है, जो इस पूरी सीरीज के एडवेंचर से आपको रूबरू कराएंगे।
View this post on Instagram
हर तरह के स्टंट करते नजर आए टॉम क्रूज
तस्वीरों में टॉम को मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म के दौरान हैरतअंगेज स्टंट करते हुए दिखाया गया है। इसमें उल्टा लटकना, बुर्ज खलीफा के ऊपर बैठना, विमान से कूदना और सिर्फ एक पत्थर के सहारे चट्टान से लटकना जैसे खतरनाक स्टंट शामिल हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट पर किया कमेंट
टॉम ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,"30 साल से भी पहले, मैंने अपनी पहली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल के निर्माण की यात्रा शुरू की थी। तब से लेकर अब तक, इन आठ फिल्मों ने मुझे जीवन भर के रोमांच का अनुभव कराया।" इस पोस्ट ने प्रशंसकों को पॉपुलर फ्रैंचाइज के बारे में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। डायरेक्टर फराह खान से लेकर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने इस पर रिएक्ट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।