अपने नहाए हुए पानी का साबुन बनाकर बेच रही ये एक्ट्रेस, फैंस बोले -क्या मजाक है ये?
दुनियाभर में आपने कई आर्गेनिक प्रोडक्ट का नाम सुना होगा। लेकिन क्या कभी ऐसा कोई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट पाया है जो किसी के नहाए हुए पानी से बना हो? शायद नहीं? एक हॉलीवुड अभिनेत्री ने ऐसा कर दिखाया है। उन्होंने अपने फैंस के ऑब्सेशन को एक प्रोडक्ट में बदल दिया है। ये प्रोडक्ट मार्केट में लिमिटेड एडिशन के साथ उपलब्ध है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) हमेशा से ही चर्चा का विषय रही हैं। अपने चमकीले सुनहरे बाल, क्लासिक कर्व्स और एक आकर्षक करिश्मा की वजह से वो हमेशा से युवा मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की याद दिलाती हैं।
कई ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम
21वीं सदी में उन्हें एक सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता है। यूफोरिया (Euphoria) और द व्हाइट लोटस (The White Lotus) में ब्रेकआउट भूमिकाओं से लेकर लैनिगे (Laneige) और मिउ मिउ (Miu Miu) के साथ ग्लोबल ब्रांड कैंपेन तक उनकी पॉपुलैरिटी ने साबित कर दिया कि स्वीनी अलग हैं। उस दौर को स्वीनी के प्रशंसको ने "स्वीनी इरा" का नाम दिया।
यह भी पढ़ें: Harry Potter Series: 'ये तो Emma Watson की तरह...', 11 साल की अरबेला स्टैंटन का ऑडिशन वीडियो वायरल
क्या है साबुन का मुख्य आकर्षण?
सिडनी स्वीनी ने डॉ. स्क्वैच के साथ अपने लेटेस्ट कोलेबोरेशन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह ब्रांड अपने नेचुरल और हाथ से बनाए साबुन के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह एक लिमिटेड एडिशन साबुन बनाएंगी जिसे वो अपने नहाए हुए पानी तैयार करेंगी और बेचेंगी। इसमें एक्सफ़ोलीएटिंग तत्व होंगे और ये मॉर्निंग वुड खुशबू से सेंटेड होगा।
कब किया जाएगा ऑफिशियल लॉन्च?
इस साबुन का प्राइस $8 (लगभग 684 रुपये) होगा जिसे ऑफिशियली 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। अपनी ऑफिशियल प्रेस रिलीज में स्वीनी ने कहा- जब फैंस आपके बाथवॉटर के बारे में पूछने लगें, तो या तो आप उसे इग्नोर कर देते हैं या फिर डॉ स्क्वैच के साबुन में बदल देते हैं। इस प्रोडक्ट को बाथवॉटर ब्लिस का नाम दिया गया है।
एक्ट्रेस ने प्रेस रिलीज के जरिए की घोषणा
हालांकि, इस घोषणा ने ऑनलाइन मिश्रित प्रतिक्रियाएँ प्राप्त की हैं, जिसमें कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस अवधारणा की आलोचना की है और इसे "घृणित" कहा है। अभिनेत्री ने गुरुवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा साझा की और लिखा, "आप @drsquatch विज्ञापन के बाद मेरे स्नान के पानी के बारे में पूछते रहे... इसलिए हमने इसे रख लिया।"
फैंस ने उड़ाया प्रोडक्ट का मजाक
वहीं फैंस इसे अलग तरीके से ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"हमें खुद को आईने में देखने की जरूरत है।" दूसरे ने अविश्वास में कहा, "यह कोई वास्तविक चीज नहीं है।" तीसरे ने कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं इस लिमिटेड एडिशन का इंतजार कर रहा हूं जिसमें आपने कभी-कभी पी भी किया हो।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।