Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harry Potter Series: 'ये तो Emma Watson की तरह...', 11 साल की अरबेला स्टैंटन का ऑडिशन वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 30 May 2025 05:34 PM (IST)

    HBO एक बार फिर से दर्शकों को जादुई दुनिया में ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने हाल ही में हैरी पॉटर सीरीज की घोषणा की है जिसमें बिल्कुल नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इस बीच ही सीरीज में हरमाइन ग्रेंजर का किरदार निभाने वालीं अरबेला स्टैंटन का ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    हैरी पॉटर सीरीज की हरमाइन ग्रेंजर का वीडियो वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जे.के. राउलिंग की नॉवेल पर बेस्ड फिल्म सीरीज 'हैरी पॉटर' के कई पार्ट्स आ चुके हैं, जो दर्शकों के फेवरेट हैं। फिल्म में जहां डेनियल रेडक्लिफ ने हैरी पॉटर का किरदार अदा किया था, तो वहीं एमा वॉटसन फिल्म में विच 'हरमाइन ग्रेंजर' बनी थी। फिल्म का हर किरदार आइकोनिक है। ऐसे में जब बीते दिनों एचबीओ ने 'हैरी पॉटर' सीरीज की घोषणा की और ये बताया कि ओरिजिनल स्टारकास्ट की जगह इस सीरीज में रॉन वीसली और एमा की जगह अरबेला स्टैंटन लेने वाली हैं, तो फैंस काफी निराश थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब हैरी पॉटर सीरीज की नई विच हरमाइन ग्रेंजर बनने जा रही अरबेला का ऑडिशन वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन से शुरू कर दी है।

    अरबेला स्टैंटन ने दिया था हैरी पॉटर के लिए ऑडिशन

    अरबेला का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैन ने कोलाज बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। एक तरफ हैरी पॉटर फिल्म में हरमाइन ग्रेंजर के डायलॉग के साथ एमा एक्स्प्रेशन दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ 11 साल की अरबेला ने जिस तरह से डायलॉग के साथ-साथ हाव-भाव पकड़े हैं, उससे फैंस काफी इम्प्रेस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Harry Potter सीरीज की स्टार कास्ट का एलान, फैंस ने 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा को बताया इस किरादर के लिए परफेक्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by cineatomy (@cineatomy)

    शुरुआत में जो फैंस उन्हें हरमाइन के किरदार में कास्ट करने के लिए ट्रोल कर रहे थे, वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कई यूजर्स का तो ये भी कहना है कि उन्हें अरबेला में एमा वॉट्सन के बचपन की झलक साफ-साफ दिखाई दे रही हैं।

    अरबेला स्टैंटन को हैरी पॉटर सीरीज के लिए बताया परफेक्ट 

    अरबेला के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए लिखा, "ये इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ये कहीं न कहीं मुझे एमा वॉट्सन और जेना ऑर्टेगा की मिक्स लग रही है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही शानदार है। डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन सबकुछ ऑन प्वाइंट है"। 

    Harry potter series

    Photo Credit- Instagram

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अरबेला ने बहुत अच्छा किया है। इन्हें जो नफरत मिल रही है, उसको लेकर मुझे बुरा लग रहा है। मैं इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड हूं"। 

    यह भी पढ़ें: Harry Potter फेम Rupert Grint के घर गूंजी फिर किलकारी, दिखाई न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक

    comedy show banner
    comedy show banner