Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar Awards 2024: चंद घंटों में होगी विजेताओं की घोषणा, जानें- देश में कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

    दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स किए जा चुके हैं। अब इंतजार है विनर्स के नाम की घोषणा का। 96वें एकेडमी पुरस्कार में नॉमिनेशन की कैटेगरी में ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। आज लॉस एंजलिस में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स को भारत में कब और कहां देखा जा सकता है जानिये इस रिपोर्ट में।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 10 Mar 2024 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर अवॉर्ड 2024 नॉमिनेशन्स. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 96th Academy Awards: दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2024) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं। इसमें नॉमिनेट होने वाली पर्सनालिटीज के अलावा फैंस को भी इस शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार रहता है। इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा अब से कुछ ही देर में होगी। आज रात अमेरिका में 96वें एकेडमी अवॉर्ड की घोषणा होगी। वहीं, भारत में आप ऑस्कर का सीधा प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां आयोजन होगा इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड

    ऑस्कर 2024 का आयोजन कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा। यह अवॉर्ड शो 10 मार्च को वहां होगा, जिसके होस्ट जिमी किमेल होंगे। 10 मार्च को रेड कार्पेट सेरेमनी होगी। इसके बाद विनर्स के नाम अनाउंस किए जाएंगे। इसके अलावा प्रेजेंटर्स के नाम भी अनाउंस किए जाएंगे। 

    भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर?

    10 मार्च को कैलिफॉर्निया में आयोजित होने के बाद भारत में आप इस शो को सोमवार 11 मार्च को देख सकेंगे। इंडिया में शो सुबह 4 बजे से शुरू होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण होगा।

    तीन राउंड में प्रेजेंट होगा ऑस्कर अवॉर्ड

    ऑस्कर अवॉर्ड्स तीन राउंड में पूरे किए जाएंगे। इसके लिए प्रेजेंटर्स को भी तीन राउंड में बांटा गया है। पहले सेट में मिशेल फीफर, जैंडेया, निकोलस केज, अल पचिनो, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, जेमी ली कर्टिस, मैथ्यू मैक्कनौगी, जेसिका लांग, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल शामिल हैं। 

    वहीं, दूसरे सेट के लिए क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, रेगिना किंग, जेनिफर लॉरेंस, रीटा मॉरिनो, जॉन मुली का नाम शामिल है।

    एमिली ब्लंट, सिंथिया एरियो, अमेरिका फेरारा, रायन गॉसलिंग, एरियाना ग्रांड, बेन किंग्सले तीसरे राउंड के प्रेजेंटर होंगे।

    'ओपेनहाइमर' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

    इस साल दिए जाने वाले ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 23 जनवरी को कर दी गई थी। सबसे ज्यादा नॉमिनेशन 'ओपेनहाइमर' को मिले हैं। इस फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा 'बार्बी', 'पुअर थिंग्स', 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' सहित कई और फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की 'टू किल ए टाइगर' को भी नॉमिनेट किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस में Oppenheimer का जलवा, बार्बी से आगे निकली Poor Things