Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar Awards 2024: मार्गो रॉबी को नॉमिनेशन ना मिलने से नाराज रायन गोसलिंग, कहा- 'बॉर्बी' के बिना केन कुछ नहीं

    Oscar Awards 2024 दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल ऑस्कर अवॉर्ड्स भी विवादों से अछूते नहीं रहे हैं। नॉमिनेशंस को लेकर बार्बी स्टार रायन गोसलिंग ने अपनी नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म की हीरोइन मार्गो रॉबी और डायरेक्टर ग्रेटा गरविग को नॉमिनेशंस में शामिल ना करने पर स्टेटमेंट जारी किया है। रायन खुद बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं।

    By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    रायन गोसलिंग और बार्बी का पोस्टर। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) के नॉमिनेशंस की घोषणा की गई। 2023 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल बार्बी को कुल सात कैटेगरीज में ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है, मगर बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्म की लीडिंग लेडी मार्गो रॉबी और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ग्रेटा गरविग चूक गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में केन का किरदार निभाने वाले रायन गोसलिंग और अमेरिका फेरेरा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं। रायन ने इस पर नाखुशी जाहिर करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रॉबी और ग्रेटा के बिना बार्बी सम्भव नहीं थी।

    डॉल का किरदार निभाने के लिए नॉमिनेशन

    हॉलीवुड रिपोर्टर वेबसाइट के मुताबिक, रायन ने कहा- ''अपनी साथी कलाकार के साथ नॉमिनेट होकर मैं बेहद खुश हूं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कहना पड़ेगा, लेकिन प्लास्टिक डॉल का किरदार निभाने के लिए नॉमिनेट होकर में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'' स्टेटमेंट में रायन ने आगे कहा

    यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2024- एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस में Oppenheimer का जलवा, बार्बी से आगे निकली Poor Things

    बार्बी के बिना केन का अस्तित्व नहीं है और ग्रेटा गरविग के बिना बार्बी फिल्म बेमानी है। पूरी दुनिया में लोकप्रिय इस फिल्म के लिए ये दोनों लोग जिम्मेदार हैं। उनके हुनर के बिना इस फिल्म को कोई पहचान नहीं मिलती। अगर मैं यह कहूं कि संबंधित कैटेगरीज में इन दोनों क नॉमिनेट ना होने से मैं निराश हूं तो इतना कहना काफी नहीं होगा। रायन ने अमेरिका फेरेरा के नॉमिनेशन पर खुशी जाहिर की।

    इन कैटेगरीज में चूकी बार्बी

    बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में जस्टिन ट्रीट (एनॉटमी ऑफ अ फॉल), मार्टिन स्कॉर्सेसी (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून), क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर), यॉर्गोस लेंथीमॉस (पुअर थिंग्स) और जोनाथन ग्लैजर (द जोन ऑफ इंट्रेस्ट) नॉमिनेशन में शामिल हैं। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में एनेटे वेनिंग (नायाड), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून), सैंड्रा हुलर (एनॉटमी ऑफ अ फॉल), कैरी मुलीगन (मैस्ट्रो) और एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स) ने नॉमिनेशंस में जगह बनाई है। 

    इन कैटेगरीज में पहुंची बार्बी

    बार्बी ने जिन कैटेगरीज में नॉमिनेशन जीते हैं, वो हैं- बेस्ट मोशन पिक्चर, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन। ऑस्कर अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Oscar 2024 के लिए नॉमिनेट हुई निशा पाहुजा की To Kill A Tiger, झकझोर देगी कहानी