Move to Jagran APP

Oscar Awards 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस में Oppenheimer का जलवा, बार्बी से आगे निकली Poor Things

Oscar 2024 Nominations Announcement फिल्मी दुनिया की सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर 2024 का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। करीब दो महीने बाद अकादमी पुरस्कार विजेताओं का एलान किया जाएगा। इससे पहले आज ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस का एलान किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार ऑस्कर के लिए किस फिल्म अभिनेता अभिनेत्री और डायरेक्टर को नॉमिनेट किया गया है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraPublished: Tue, 23 Jan 2024 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2024 08:40 AM (IST)
ऑस्कर नोमिनेशंस का एलान हुआ (Photo Credit-Twitter)

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Oscar 2024 nominations List: मंगलवार को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा की गई। 96th एकेडमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) में ओपेनहाइमर, बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून और पुअर थिंग्स का दबदबा रहा। ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं, जबकि पुअर थिंग्स 11 और बार्बी 8 कैटगरीज में नॉमिनेट हुई है।

loksabha election banner

इस बार इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कोई भारतीय फिल्म अपनी ताल नहीं ठोक सकी। कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्युमेंट्री फिल्म टू किल अ टाइगर 'डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म' कैटेगरी में नॉमिनेट जरूर हुई है। इस डॉक्युमेंट्री की कहानी झारखंड की एक घटना पर आधारित है। 

यह भी पढ़ें: 75th Emmy Awards- 'द बेयर' शो ने मारी बाजी, सारा स्नूक बनीं आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस, देखें विनर्स की लिस्ट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

  • आइओ कैपितानो, इटली
  • परफेक्ट डेज, जापान
  • सोसाइटी ऑफ द स्नो, स्पेन
  • द टीचर्स लाउंज, जर्मनी
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट, यूके

बेस्ट मोशन पिक्चर

इस कैटगरी में करीब 10 फिल्मों के नाम बतौर नामिनेट शामिल हैं-

  • ओपेनहाइमर
  • अमेरिकन फिक्शन
  • एनॉटमी ऑफ अ फॉल
  • बार्बी
  • द होल्डोवर्स
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • मैस्ट्रो
  • पास्ट लाइव्स
  • पुअर थिंग्स
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट डायरेक्टर 

  • जस्टिन ट्रीट- एनॉटमी ऑफ ए फॉल
  • मार्टिन स्कॉर्सेसी- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर
  • यॉर्गोस लेंथीमॉस- पुअर थिंग्स
  • जोनाथन ग्लैजर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट एक्ट्रेसेज इन लीडिंग रोल

  • एनेट्टे वेनिंग- नायाड
  • लिली ग्लैडस्टोन-किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • सैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉल
  • कैरी मुलीगन- मैस्ट्रो
  • एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स 

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल

  • किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर
  • बार्डली कूपर- मैस्ट्रो
  • कोलमैन डोमैनिगो- रस्टिन
  • पॉल जिआमट्टी- द होल्डोवर्स
  • जैफरी राइट-अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

  • स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन)
  • रॉबर्ट डीनीरो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून)
  • रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
  • रायन गोसलिंग (बार्बी)
  • मार्क रफेलो (पुअर थिंग्स)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

  • एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)
  • डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल)
  • अमेरिका फेरेरा (बार्बी) 
  • जॉडी फोस्टर (नायाड)
  • डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स) 

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म

  • बोबी वाइन- द पीपुल्स प्रेसीडेंट 
  • टू किल अ टाइगर
  • द एटरनल मेमोरी
  • फोर डॉटर्स
  • 20 डेज इन मेरियुपोल

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म

  • द एबीसीज ऑफ बुक बैनिंग
  • द बारबर ऑफ द लिटिल रॉक
  • आइलैंड इन बिटवीन
  • द लास्ट रिपेयर शॉप
  • नाय नाय एंड वाय पो

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

  • बार्बी- जैकलीन डुरान
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून- जैकलीन वेस्ट
  • नैपोलियन- जेंटी येट्स, डेव क्रॉसमैन
  • ओपेनहाइमर- एलेन मिरोजनिक
  • पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन

यह भी पढे़ं: Golden Globe Awards 2024 Winners- 5 कैटेगरी में Oppenheimer ने मारी बाजी, क्रिस्टोफर नोलन और किलियन मर्फी सम्मानित

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

  • लेटर टू अ पिग
  • नाइनटी फाइव सेंसेज
  • आवर यूनिफॉर्म
  • पैचीडर्मी
  • वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले

  • अमेरिकन फिक्शन
  • बार्बी
  • ओपेनहाइमर
  • पुअर थिंग्स
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

  • अनाटमी ऑफ अ फॉल
  • द होल्डोवर्स
  • मैस्ट्रो
  • मे डिसेम्बरॉ
  • पास्ट लाइव्सॉ

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

  • द फायर इनसाइड- फ्लेमिन हॉट
  • आइ जस्ट केन- बार्बी
  • इन नेवर वेंट अवे- अमेरिकन सिम्फनी
  • WAHZHAZHE- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोर

  • अमेरिकन फिक्शन
  • इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • ओपेनहाइमर 
  • पुअर थिंग्स

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

  • द ब्वॉय एंड द हेरोन
  • एलिमेंटल
  • निमोना
  • रोबो ड्रीम्स
  • स्पाइडरमैन- एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

  • बार्बी
  • ओपेनहाइमर
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • नैपोलियन
  • पुअर थिंग्स

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

  • एनॉटमी ऑफ अ फॉल
  • द होल्डोवर्स
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • ओपेनहाइमर
  • पुअर थिंग्स

बेस्ट साउंड

  • द क्रिएटर
  • मैस्ट्रो
  • मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट-1
  • ओपेनहाइमर
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

  • द क्रिएटर
  • गॉडजिला माइनस वन
  • गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
  • मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग- पार्ट वन
  • नैपोलियन

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

  • एल कोन्डे
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • मैस्ट्रो
  • ओपेनहाइमर
  • पुअर थिंग्स

कब और कहां होंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स?

96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा 10 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित समारोह में की जाएगी। इस बार ऑस्कर पुरस्कार समारोह एक घंटा पहले शुरू हो जाएंगे। समारोह का सीधा प्रसारण अमेरिका के एबीसी चैनल पर शाम को 7 बजे (ET) से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.