Move to Jagran APP

The Creator: सत्यजीत रे की इस फिल्म से प्रेरणा लेकर बनायी 'द क्रिएटर', निर्देशक का खुलासा

The Creator In Cinemas सत्यजीत रे ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्मकारों को प्रभावित किया है। द क्रिएटर के निर्देशक ने अपू ट्रिलॉजी पैनडेमिक में देखी और वो सत्यजीत रे के फैन हो गये। द क्रिएटर साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच लड़ाई दिखायी गयी है। फिल्म भविष्य में सेट है।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthPublished: Thu, 28 Sep 2023 07:41 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 07:41 PM (IST)
सत्यजीत रे और गैरेथ एडवर्ड्स। फोटो- फिल्म टीम

नई दिल्ली, जेएनएन। साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'द क्रिएटर' 29 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशक गैरेथ एडवर्ड्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म के बारे में प्रेरणा कहां से मिली। 

loksabha election banner

जब उनसे विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्यजीत रे की 'द अपू ट्रिलॉजी' से प्रेरणा मिली है। आगे उन्होंने यह बताया कि उन्होंने पैनडेमिक यानी महामारी के दौरान सत्यजीत रे की ट्रिलॉजी देखी थी, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया।

Friday Releases: सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, बढ़ेंगी 'जवान' की मुश्किलें?

इससे उन्हें दुनिया के उस हिस्से (पूर्व और दक्षिण एशिया) में साइंस फिक्शन फिल्म तैयार करने के लिए प्रेरणा और धैर्य मिला। हालांकि, शुरुआत में उन्हें थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन 'द अपू ट्रिलॉजी' ने उन्हें उत्साहित कर दिया।

इस बीच उसी इंटरव्यू में, गैरेथ ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के संगीत पर भी बहुत ध्यान दिया। निर्देशक ने फिल्म के संगीत के लिए प्रसिद्ध हंस जिमर का नाम चुना था। हालांकि, गैरेथ चाहते थे कि संगीतकार उस तरह का संगीत बनाये, जो उनकी सामान्य शैली नहीं है।

क्या है 'द क्रिएटर' की कहानी और स्टार कास्ट?

फिल्म की कहानी भविष्य में दिखायी गयी है। सारी दुनिया पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कब्जा हो चुका है। इंसान अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। दोनों के बीच एक युद्ध छिड़ा है।

इंसान, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आर्किटेक्ट द क्रिएटर को खत्म करना चाहते हैं, जो एक ऐसा हथियार बना चुका है, जिससे यह युद्ध हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा, यानी इंसानों का खात्मा। 

यह भी पढ़ें: Films Releasing in October: डबल होगा मनोरंजन का धमाका, ये 18 फिल्में ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए हैं तैयार

इस मिशन की जिम्मेदारी पूर्व फौजी जोशुआ को दी जाती है, जिसकी पत्नी गुम हो गयी है और वो उसे ढूंढने के लिए इधर-उधर घूमता रहता है।

जोशुआ अपनी टीम के साथ दुश्मनों के बीच पहुंच जाता है, जहां उसे पता चलता है कि जिस हथियार से दुनिया खत्म होगी, वो छोटे से बच्चे के रूप में एआई है। फिल्म की कहानी गैरेथ एडवर्ड्स ने लिखी है। गैरेथ ने फिल्म का सह-निर्माण भी किया है। जॉन डेविड वाशिंगटन, जेम्मा चैन और केन वाटनबे मुख्य किरदारों में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.