Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aquaman 2 Trailer: एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का ट्रेलर रिलीज, जल्द सिनेमाघरों में दिखेगी एम्बर-जेसन की जोड़ी

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:56 PM (IST)

    Aquaman And The Lost Kingdom Trailer हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म एक्वामैन का सीक्वल है। इस फिल्म में आपको जेसन मोमोआ और एम्बर हर्ड जैसे कई कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

    Hero Image
    Aquaman And The Lost Kingdom Trailer (Photo Credit: Screenshot)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aquaman And The Lost Kingdom Trailer: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन, विलेम डैफो, विल्सन जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म ‘एक्वामैन’ के बाद इसका दूसरा पार्ट है, जो पहले पार्ट के 5 साल बाद जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब इसका ट्रेलर जारी हो गया है।

    यह भी पढ़ें: दोबारा शादी करने जा रहे हैं Chris Evans, चार दिन पहले ही की थी गर्लफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग

    क्या दिखाया गया है ट्रेलर में

    एक्शन एडवेंचर से भरी हुई इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जेसन मोमोआ स्टारर इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच अभी से ही देखने को मिल रहा है। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। बता दें कि 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' में पहली फिल्म 'एक्वामैन' के बाद की कहानी दिखाई जाएगी।

    इसमें दर्शकों को आर्थर करी यानी जेसन की कहानी देखने को मिलने वाली है। आर्थर करी अब एटलांटा का राजा बना गया है। ऐसे में उसे अब नई चुनौतियों से निपटना होगा, क्योंकि उन्होंने शादी कर ली है और एक परिवार शुरू कर दिया है, जिससे जोखिम और भी अधिक बढ़ गया है। ट्रेलर में वो अपने परिवार के साथ अपने साम्राज्य को बचाने के लिए ब्लैक मंटा और उसकी सेना से लड़ता दिख रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aquaman Movie (@aquamanmovie)

    सेकंड के लिए दिखाई दीं एम्बर हर्ड

    'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' के ट्रेलर में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री एम्बर हर्ड 'मेरा' (Mera) का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस सिर्फ कुछ सेकंड के लिए दिखाई दी हैं। इस फिल्म में एम्बर आर्थर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि एम्बर हर्ड बीते साल जॉनी डीप के साथ मानहानि मुकदमे को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं। यह फिल्म 20 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Yearender 2022: फास्ट एक्स, मिशन इम्पॉसिबल 7 और ड्यून 2, ये हैं 2023 की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्में