Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yearender 2022: फास्ट एक्स, मिशन इम्पॉसिबल 7 और ड्यून 2, ये हैं 2023 की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्में

    Yearender 2022 Biggest Hollywood Movies of 2023 साल 2023 भी काफी सारी धमाकेदार हॉलीवुड फिल्मों का पिटारा लिए आ रहा है। फास्ट एक्स मिशन इम्पॉसिबल 7 और गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3 समते कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार बैठी हैं। 

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    Yearender 2022 Fast X Guardians of the Galaxy Vol 3 Aquaman

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yearender 2022: Biggest Hollywood Movies of 2023: हम आने वाले नए साल 2023 से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर खड़े हैं। साल 2023 भी हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों की सौगात लेकर आ रहा है। ऐसे फैंस जो हॉलीवुड फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं उनके लिए हम लेकर आए हैं बड़ी हॉलीवुड रिलीज की एक पूरी लिस्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट एंड फ्यूरियस एक्स

    फास्ट एंड फ्यूरियस की दसवीं किस्त दो दशक पुरानी काहनी के ग्रैंड फिनाले के साथ शुरू होगी। विन डीजल, जेसन स्टैथम, मिशेल रोड्रिग्ज, जॉन सीना, जेसन मोमोआ, ब्री लार्सन, टायरेस गिब्सन, क्रिस 'लुडाक्रिस' ब्रिज, जॉर्डन ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, माइकल रूकर, डेनिएला मेलच्योर, एलन रिचसन, कार्डी बी , हेलेन मिरेन, रीटा मोरेनो, चार्लीज थेरॉन स्टारर फास्ट एक्स साल 2023 में 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3

    मार्वल स्टूडियोज का गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 स्टार लॉर्ड (क्रिस प्रैट) और उनकी मिसफिट्स की टीम का तीसरा और अंतिम स्टैंडअलोन स्पेस एडवेंचर होगा। जो सलदाना, डेव बतिस्ता, विन डीजल, ब्रैडली कूपर, करेन गिलन, पोम क्लेमेंटिएफ़, विल पॉल्टर, एलिजाबेथ डेबिकी, सिल्वेस्टर स्टेलोन स्टारर 'गार्डियंस 3' अगले साल 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    मिशन इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन

     

    ये साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में टॉप पर है। फिल्म में टॉम क्रूज, साइमन पेग, विंग रैम्स, रेबेका फर्ग्यूसन, और वैनेसा किर्बी लीड रोल में नजर आएंगे। मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग दो भाग में बनने वाली है और ये पहला पार्ट है। ये फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया

    एंट-मैन की थर्ड इंस्टॉलमेंट एमसीयू को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, इस में जोनाथन मोटर्स को अगले बड़े बदमाश कांग के रूप में पेश किया जाएगा। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया साल 2023 में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

    कंप्यूटर-एनिमेटेड वर्जन में मोशन पिक्चर्स ने नए कीर्तिमान गढ़े, स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स अपने सीक्वल स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स होगा के साथ 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

    एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम

    जेसन मोमोआ, एम्बर हर्ड, विलेम डेफो, और पैट्रिक विल्सन स्टारर एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम अटलांटियन 25 दिसंबर साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

    जॉन विक 4: चैप्टर 4

    कियानू रीव्स, एशिया केट डिलन, बिल स्कार्सगार्ड, रीना स्वयंयामा,डॉनी येन और स्कॉट एडकिंस स्टारर ये फिल्म साल 2023 में 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    इसके अलावा इंडियाना जोन्स और डायल ऑफ डेस्टिनी 30 जून को रिलीज होगी। ट्रांसफॉर्मर द राइज ऑफ बीस्ट 9 जून को रिलीज होगी। साइंस फिक्शन ड्यून 2 साल 2023 को 3 नवंबर को भी रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें

    Yearender 2022: 'मिर्जापुर 3' 'पंचायत 3' और 'हीरा मंडी' सहित ये हैं साल 2023 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज

    Avatar 2 Review: जेम्स कैमरून ने पैंडोरा पर बसायी ऐसी दुनिया, लौटने का दिल नहीं करता...