Sympathy For The Devil: जोएल किनमैन ने किया अपने किरदार का खुलासा, निकोलस केज के लिए कही बड़ी बात
Sympathy for the Devil लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने के लिए तैयार सिम्पैथी फॉर द डेविल में निकोलस केज और जोएल किनमैन लीड रोल्स में हैं। निकोलस पैसेंजर हैं जबकि जोएल ड्राइवर हैं। फिल्म की कहानी इन दोनों किरदारों पर भी आधारित है। जोएल प्राइम वीडियो की स्पाइ सीरीज के लिए जाने जाते हैं जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'सिम्पैथी फॉर द डेविल' एक क्राइम थ्रिलर है, जो 29 सितंबर को लायंसगेट प्ले पर डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। इस मूवी में जोएल किनमैन और निकोलस केज मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी एक टैक्सी राइड की है, जो तब एक नया और दिलचस्प मोड़ ले लेती है, जब यात्री ड्राइवर को बंदूक की नोक पर बंदी बना लेता है। इस फिल्म का निर्देशन युवल एडलर ने किया है और यह इसकी कहानी और सस्पेंस आपको शुरुआत से अंत तक बांधे रखेंगे। वहीं, निकोलस और जोएल किन्नमैन की कैमिस्ट्री फिल्म की हाइलाइट है।
क्या बोले जोएल किनमैन?
फिल्म के बारे में बात करते हुए जोएल किनमैन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-
यह भी पढ़ें: Aquaman 2 Trailer- एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का ट्रेलर रिलीज, जल्द सिनेमाघरों में दिखेगी एम्बर-जेसन की जोड़ी
अगर आप 'सिम्पैथी फॉर द डेविल' देखेंगे तो आपको यह फिल्म ड्राइवर और यात्री के बीच एक चूहे-बिल्ली के खेल जैसी लगेगी। जहां जोएल किनमैन एक ड्राइवर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं निकोलस केज यात्री की भूमिका निभाएंगे। यात्री के अंदर बहुत गुस्सा होता है। फिल्म की शुरुआत में ही यात्री ड्राइवर को बंदी बना लेता है, लेकिन इसके कारण का कुछ पता नहीं चल पाता है कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया है। यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
यह पूरी कहानी जोएल किनमैन और निक केज के ही आसपास घूमती नजर आएगी। इसके अलावा, जोएल अपने अनुभव के बारे में आगे बताते हैं कि “मैंने बहुत सारे थिएटर किए हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि आपको कभी-कभी घंटों स्टेज पर बिताना होता है। इस दौरान जो आपकी एकाग्रता होती है, वो कलाकार समझ पाते हैं। और निक केज के साथ ऐसा काम करना एक करियर का मुख्य आकर्षण था।''
हाना सीरीज के लिए मिली पहचान
जोएल किनमैन द सुसाइड स्क्वॉड सीरीज की फिल्मों में रिक फ्लैग का किरदार निभाते हैं। प्राइम वीडियो की सीरीज हाना में उनका एरिक हेलर का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था। इस सीरीज में उन्होंने हाना के पिता का रोल निभाया था, जो यूट्रैक्स से उसे बचाता है। इसके दो सीजन आ चुके हैं।
सिम्पैथी फॉर द डेविल, साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का प्रीमियर इसी साल जुलाई में हुए फैंटेशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series And Movies- करीना की 'जाने जां' तो प्रियंका की 'लव अगेन', इस हफ्ते आ रहा 'किंग ऑफ कोठा' भी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।