Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं खुद से ही नफरत करता हूं', डिप्रेशन के बाद 'Anger Issues' से परेशान हैं हॉलीवुड के मशहूर सिगंर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:17 PM (IST)

    डिप्रेशन इस वक्त एक ऐसी परेशानी बनी हुई है जिससे आम लोगों से लेकर कई बड़े सितारे भी परेशान हैं। हाल ही में हॉलीवुड के एक फेमस सिंगर ने अपने गुस्से पर बात की है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे वो अपने आप से ही नफरत करने लगे हैं। आइए जानतें हैं कौन हैं ये सिंगर और वो ऐसा क्यों महसूस करने लगे हैं।

    Hero Image
    सिंगर को क्यों बात-बात पर आता है गुस्सा? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने नए एल्बम से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर ने गाने के बिहाइंड-द-सीन्स फैंस के साथ शेयर किया है। क्लिप में सिंगर  कीबोर्ड प्ले करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जस्टिन के साथ अन्य म्यूजिशियन को भी देखा जा सकता है, जिसमें सिंगर-सॉन्ग राइटर जेनसन मैक्रे, पास्टर जुड़ा स्मिथ, जोश मेल, डीजे टे जेम्स और प्रोड्यूसर कैंपर शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इसके वायरल होने की वजह इसका कैप्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे खुद से नफरत होने लगती है

    जस्टिन बीबर के फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और उनके नए गाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ध्यान देने वाली बात है कि सिंगर ने विडियो के कैप्शन में अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों को फैंस के साथ शेयर किया है। ये एक इमोशनल कैप्शन है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है। कैप्शन में वो इस तरफ इशारा करते हैं कि हमेशा दूसरों को खुश करने की कोशिश में वो खुद को कही खो देते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनको अक्सर गुस्सा क्यों आता है? पॉप सिंगर ने अपने कैप्शन में लिखा, "कई बार मुझे खुद से नफरत होने लगती है।"

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- बिना मेकअप के फिल्में करती हैं Ranbir Kapoor की ये हीरोइन, सादगी भरे लुक के आगे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज भी हैं फेल

    Photo Credit- Instagram

    किस बात पर आता है जस्टिन बीबर को गुस्सा?

    गुस्से को लेकर वो कैप्शन में बताते हैं कि जब वो ये फील करते हैं कि वो खुद के लिए ईमानदार नहीं है तो उन्हें बुरा लगता है। सिंगर लिखते हैं, "हम सबको ये महसूस कराया जाता है कि हम काफी नहीं हैं, लेकिन फिर भी जब मैं लोगों को खुश करने के लिए खुद को बदलता हूं, तो मुझे अच्छा नहीं लगता।" साथ ही जस्टिन ने अपनी जिंदगी में झेले संघर्षों पर भी खुलकर बात करते हुए कहा कि हर किसी की तरह उन्हें भी गुस्से की समस्या होती है। वो इससे उभरना चाहते हैं। जस्टिन कहते हैं, "मुझे भी गुस्सा आता है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं बेहतर बनूं और हर बात पर तुरंत रिएक्ट न करूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

    पुरानी यादों को ताजा करते हैं सिंगर

    इससे पहले सिंगर ने एक और पोस्ट शेयर की थी जिसमें उनकी तीन फोटोज थीं। पहली फोटो में सिंगर एक हूडी पहने नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में उनकी बचपन की फोटो है। जस्टिन 12 साल की उम्र से गा रहे हैं। इतना ही नहीं जस्टिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर्स बनाने वाले पहले मेल सिंगर हैं। जस्टिन बीबर के आज सुपरस्टार बनने में उनकी मां पैटी मैलेटी का सबसे बड़ा हाथ है। पिछले दिनों वो अपनी शादी और तलाक को लेकर सुर्खियों में थे। 

    ये भी पढ़ें- Adolescence वेब सीरीज में क्या है खास? यूके PM, बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं हैरान; क्यों हो रही इसकी चर्चा