Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना मेकअप के फिल्में करती हैं Ranbir Kapoor की ये हीरोइन, सादगी भरे लुक के आगे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज भी हैं फेल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 12:05 PM (IST)

    फिल्मों में लोगों के किरदारों को मेकअप या हेयरस्टाइल काफी अलग बना देता है। फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस दुनिया में कलाकारों के लिए मेकअप बेहद जरूरी माना जाता है। हालांकि इनमें ही एक ऐसी एक्ट्रेस भी है जो कि पूरी फिल्म बिना मेकअप के ही करती हैं। आज हम आपको रणबीर कपूर की एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी सादगी के लिए खूब पसंद की जाती हैं।

    Hero Image
    फिल्मों में बिल्कुल भी मेकअप नहीं लगातीं ये एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के सितारों की खूबसूरती पर हर कोई फिदा रहता है। कलाकारों की एक्टिंग के साथ उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। खास करके अभिनेत्रियों के लिए मेकअप के जरूरी हिस्सा माना जात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर आज हम आपको फिल्मी दुनिया की उस अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं जो अब तक के अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं मगर किसी भी फिल्म के लिए उन्होंने हेवी मेकअप की जगह अपनी सादगी के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

    लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं डायरेक्टर

    फिल्मों में मेकअप, हेयर स्टाइल ये सभी काफी जरूरी माने जाते हैं, हालांकि साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी के केस में ऐसा नहीं है। अभिनेत्री ने कई सारी ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें वो नेचुरल लुक में नजर आई हैं। एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू के दौरान मेकअप पर बात की गई थी। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि ऐसा नहीं हैं कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है। कई फिल्मों के लुक टेस्ट के दौरान फिल्ममेकर उनके लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Suspense Thriller Movies: साउथ की 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, अपराध और दहशत इन कहानियों को देख दहल जाएगा दिल

    "बिना मेकअप कॉन्फिडेंट फील करती हूं"

    इंटरव्यू में आगे उनसे पूछा गया कि फिल्मी दुनिया में रहते हुए मेकअप न करके फिल्म कैसे करती हैं। इस पर साई ने बताया कि डायरेक्टर उनका मेकअप करवाते हैं, लेंस लगाते हैं, लेकिन निर्देशकों को वो नैचुरल लुक में ज्यादा पसंद आती हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि कई लोगों को फिल्मों के दौरान मेकअप के साथ कॉन्फिडेंट फील होता है, लेकिन उन्हें बिना मेकअप ही ज्यादा सही और कॉन्फिडेंस महसूस होता है।

    Photo Credit- Instagram

    साई पल्लवी के बारे में...

    साई पल्लवी का जन्म कोयम्बटूर में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग करियर तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से शुरू किया था। वो पहली बार साल 2015 में मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साई ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार के साथ काम किया है। बता दें कि साई पल्लवी बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Sikandar Collection: सिकंदर के निशाने पर होंगी 7 फिल्में, ओपनिंग डे पर कर सकती है काम तमाम?