Suspense Thriller Movies: साउथ की 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, अपराध और दहशत इन कहानियों को देख दहल जाएगा दिल
पिछले कुछ समय में दर्शकों के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है। यहां तक की इन फिल्मों को बॉलीवुड में भी रीमेक किया जा रहा है। तो इसी कड़ी में हम आपको साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं। इन फिल्मों की कहानी ऐसी है कि किसी का भी दिमाग खराब हो जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए हैं। साउथ की फिल्मों में अक्सर ही फिल्म निर्देशक से लेकर एक्टर्स एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। ह्यूमन साइकोलॉजी और अपराध की गहराइयां जानने में अगर आपकी दिलचस्पी है तो इन फिल्मों से आपकी तलाश पूरी हो सकती है। इन 5 मलयालम फिल्मों में रहस्यमय जांच और खतरनाक मोड़ देखकर आपका दिल बैठ जाएगा।
जोसेफ
इस लिस्ट में पहला नाम साल 2018 में रिलीज हुई 'जोसेफ' का है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी जिसमें जोजू जॉर्ज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म चार रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों की इर्द-गिर्द घूमती है। जोसेफ एक केस की जांच में उलझ जाता है। फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है कहानी में चौंकाने वाले खुलासे होते चले जाते हैं। जोसेफ के संघर्ष की कहानी को देखना आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। फिल्म मलयालम सिनेमा में बड़ी हिट साबित हुई थी।
Photo Credit- Instagram
अंजाम पथिरा
अंजाम पथिरा एक ऐसी फिल्म थी जिसकी चर्चा आज तक लोगों के बीच होती है। मिधुन मैनुअल थॉमस के निर्देशन में बनी 'अंजाम पथिरा' साल 2020 में रिलीज हुई थी जो एक मलयालम थ्रिलर है। फिल्म में कुंचाको बोबन, शराफ यू धीन, श्रीनाथ भासी, उन्नीमाया प्रसाद, जिनु जोसेफ और अभिराम राधाकृष्णन जैसे कलाकार नजर आए थे। बात करें इसकी कहानी को चो ये पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने वाले एक सीरियल किलर पर आधारित थी। जांच के लिए जासूसों की एक टीम की जांच शुरू की जाती है। मूवी सन एनएक्सटी पर अवेलेबल है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- दम तोड़ रहे पाकिस्तानी सिनेमाघर, 38 टॉकीज हो चुके हैं बंद; फौजी तानाशाही से जुड़ा है मामला
मेमोरिज
अगली फिल्म का नाम जीतू जोसेफ के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी की कहानी थी जो एक सीरियल किलर का पीछा करते हुए कई अलग तरह की मुसीबत में पड़ा जाता है। पृथ्वीराज सुकुमारन, मेघना राज और मिया जॉर्ज से सजी यह फिल्म एक परेशान पुलिसकर्मी के संघर्ष की कहानी का पीछा करती है। कुछ हैरान करने वालीं हत्याओं को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी को अपने मसलों से भी जूझना पड़ता है। डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे बिंज वॉच कर सकते हैं।
फोरेंसिक
अखिल पॉल और अनस खान की फिल्म 'फोरेंसिक' के बारे में शायद आप में से कई लोगों ने सुना होगा। फिल्म में टोविनो थॉमस और ममता मोहनदास नजर आते हैं। फिल्म एक फोरेंसिक विशेषज्ञ पर आधारित थी, जो क्रूर हत्याओं का हिस्सा बन जाता है। अपनी कहानी, फोरेंसिक डिटेल और मजबूत परफॉर्मेंस की बदौलत फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म की कहानी दर्शकों के अंत तक बांधे रखने का काम करती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Photo Credit- Instagram
ओप्पम
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर की कहानी में इमोशन जितने गहरे हैं थ्रिल भी उतना ही जबरदस्त मिलता है। फिल्म की कहानी एक ऐसी बच्ची की है जिसे उसके जज पिता हमेशा प्रोटेक्ट करते रहे। मगर अचानक मौत हुई तो बच्ची की सुरक्षा की जिम्मेदारी नेत्रहीन मोहनलाल पर आ जाती है। फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।