Tamannaah Bhatia की Odela 2 को मिली रिलीज डेट, इस तारीख से थिएटर्स में देख पाएंगे सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म
अशोक तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओडेला 2 पर हर किसी की नजरें हैं। मूवी में तमन्ना भाटिया लीड रोल निभाती नजर आ रही हैं। महाकुंभ मेला के दौरान फिल्म के टीजर को लॉन्च किया गया था। टीजर में तमन्ना को शिव शक्ति के रूप में देखा गया था। फिल्म में उनके किरदार ने लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी थी। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) फिल्म इंडस्ट्री में अपने किरदार और बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ वक्त से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थीं मगर अब जो खबर आ रही है वो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ओडेला 2 (Odela 2 Release Date) से जुड़ी है।
टीजर के बाद से ही फैंस के बीच इस थ्रिलर फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। अब फिल्म के मेकर्स ने भी दर्शकों की बेकरारी को खत्म करते हुए रिलीज डेट की तारीख जारी कर दी है।
कब रिलीज हो रही ओडेला 2?
तमन्ना ने ओडेला 2 की रिलीज का एलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, "जब अंधकार छा जाता है और आशा धूमिल हो जाती है, तो 'शिव शक्ति' जागती है। ओडेला 2 17 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी।" फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, यह ओडेला फ्रैंचाइजी की दूसरा पार्ट है, जिसके पहले पार्ट का नाम ओडेला रेलवे स्टेशन था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- जब Ranbir Kapoor ने की को-स्टार की पैसों से मदद, Poorna Jagannathan सालों बाद किया खुलासा, वजह कर देगी हैरान
अलग तरह के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री
फिल्म के बारे में बात करें तो इसका आर्ट डायरेक्शन राजीव नायर द्वारा किया गया है। जब फिल्म का टीजर सामने आया था लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था। टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत गंगा नदी के किनारे एक शिवलिंग से होती है। इस सीन में तमन्ना भाटिया की एक झलक देखने को मिलती है जो एक साध्वी का किरदार निभा रही हैं। तमन्ना इस फिल्म में काफी अलग लुक और किरदार में दिखाई दे रही हैं।
Photo Credit- X
पर्सनल लाइफ को लेकर हुई थी चर्चा
फिल्म के अलावा तमन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि उनका विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप हो गया है। हालांकि दोनों की तरफ से अफवाह पर कोई बयान सामने नहीं आया था। बताते चलें कि दोनों को लेकर एक वक्त में खबर आ रही थी कि कपल जल्द ही शादी करने वाला है। अपने एक इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय को अपना हैप्पी प्लेस भी बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।